रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने यूजर्स को अलग-अलग डेटा लिमिट वाले ढेरों प्लान ऑफर करती है। अगर आप डेटा का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो जियो के रोज 3 जीबी डेटा वाले प्रीपेड प्लान्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन प्लान्स की कीमत 349 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा एक प्लान में डिज्नी + हॉटस्टार का भी सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। तो आइए जानते हैं Jio के रोज 3 जीबी डेटा (Jio 3GB per day plan) वाले प्लान्स की डिटेल्स:
Jio का 349 रुपये का प्लान
यह जियो का सबसे सस्ता रोज 3 जीबी डेटा वाला प्रीपेड प्लान है। 349 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 3 जीबी डेटा मिलता है। इस तरह यूजर्स कुल 84 जीबी डेटा मिल जाता है। इसके साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, और रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को जियो एप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Jio का 401 रुपये का प्लान
यह प्लान भी 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। हालांकि इसमें थोड़ा ज्यादा डेटा और एक साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है। प्लान में 28 दिन के लिए रोज 3 जीबी डेटा के साथ 6 GB अतिरिक्त डेटा मिलता है। इस तरह यूजर्स कुल 90 जीबी डेटा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस और जियो एप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
Jio का 999 रुपये का प्लान
अगर आप ज्यादा डेटा के साथ वैलिडिटी भी लंबी चाहते हैं तो रिलायंस जियो के 999 रुपये वाले प्लान का रिचार्ज करा सकते हैं। इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को रोज 3 जीबी डेटा के साथ 84 दिन की वैधता दी जाती है। इस तरह यूजर्स कुल 252 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस और जियो एप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
Recent Comments