Thursday, January 16, 2025
HomeStatesDelhiये हैं Reliance Jio, Airtel और Vodafone-Idea के बेस्ट रिचार्ज प्लान, जानिए...

ये हैं Reliance Jio, Airtel और Vodafone-Idea के बेस्ट रिचार्ज प्लान, जानिए फायदे

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के दौर में जिस चीज की सबसे ज्यादा डिमांड बढ़ी है, वह हैं कंपनियों के इंटरनेट प्लान. वर्क फ्रॉम होम, बिजनेस और प्रोग्राम देखने के लिए देशभर में नेट प्लान की मांग बढ़ती जा रही है. आज हम आपको बताएंगे कि Reliance Jio, Airtel और Vodafone-Idea के ज्यादा डेटा बेनिफिट्स वाले प्रीपेड प्लान कौन से हैं.

Airtel के बेस्ट प्रीपेड रिचार्ज प्लान

एयरटेल के ज्यादा डेटा वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की बात करें तो 398 रुपये, 448 रुपये और 558 रुपये वाले प्लान मौजूद हैं. इन सभी प्लान में यूजर्स को हर दिन 3 जीबी डेटा के साथ ही रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इन सबसे साथ ही एक महीने के लिए Amazon Prime Video Mobile Edition का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है. एयरटेल के 448 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को एक साल के लिए Disney+ Hotstar VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाता है. ध्यान देने वाली बात ये है कि 398 रुपये और 448 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है और 558 रुपये वाले प्लान की 56 दिनों की है.

Reliance Jio के ये प्लान हैं बेस्ट

Reliance Jio की बात करें तो उसमें यूजर्स को 349 रुपये, 401 रुपये और 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान मिलते हैं. इन प्लान में यूजर्स को हर दिन 3 जीबी डेटा के साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, हर दिन 100 SMS और जियो ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन मिलते हैं. जियो के 401 रुपये वाले प्लान में एक साल के लिए Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है. ये बात ध्यान देने वाली है कि Jio के 349 और 401 रुपये वाले प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मौजूद हैं. वहीं 999 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है.

Vodafone-Idea के ये प्लान भी कम नहीं

अगर Vodafone-Idea के प्रीपेड प्लान की बात करें तो वह यूजर्स को 410 रुपये, 601 और 801 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है. इन सभी प्रीपेड प्लान में यूजर्स को हर दिन 3 जीबी डाटा के साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलते हैं. कंपनी की ओर से यूजर्स को इन प्रीपेड प्लान के साथ Disney+ Hotstar VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. कंपनी के 401 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 16 जीबी बोनस डेटा मिलता है. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. 601 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 32 जीबी बोनस डेटा के साथ ही 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. 801 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 48 जीबी बोनस डेटा के साथ ही 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments