Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandबाघ ने महिला को बनाया निवाला, वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने...

बाघ ने महिला को बनाया निवाला, वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, बाघ का आतंक हल्द्वानी में फिर देखने को मिला है आज फतेहपुर रेंज में बाघ ने एक महिला को शिकार बनाया। लगातार बाघ के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने प्रशासन व वन विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश इतना बढ़ गया कि मृत महिला का शव ग्रामीणों ने सड़क पर रख प्रदर्शन किया |
मौके पर फतेहपुर रेंज के रेंजर ख्याली राम है जो की लोगो को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, साथ ही एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह और वन महकमें के अन्य अधिकारी घटना स्थल को पहुंचे रहे हैं जो की नाराज ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश करेंगे आपको बता दें की फतेहपुर के पनियाली के पास जंगल में घास लेने गई महिला को बाघ ने अपना निवाला बना दिया, जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश पैदा हो गया, क्योंकि ग्रामीण लगातार बाघ के आतंक से परेशान होकर वन विभाग से अपनी सुरक्षा के लिए गुहार लगाते हुए आ रहे हैं।

 

ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल सतवंत सिंह ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, ट्रैफिक पुलिस ने ईमानदारी की मिसाल पेश की दरअसल, आज गुरुवार 16 जून को मुखानी चौक पर ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों को एक पर्स मिला. पुलिसकर्मियों ने इसमें रखे एक आईकार्ड पर लिखे फोन नंबर से संपर्क करके पर्स मालिक को उसका पर्स सही सलामत लौटा दिया।

कांस्टेबल सतवंत सिंह, होमगार्ड सरोज हेमा मुखानी चौक पर डयूटी पर थे. दिन में 1:00 बजे करीब उन्हें चौराहे पर एक पर्स मिला, जिसमें 1500/- रुपये व आईडी कार्ड था जिसमें बच्चों के परिजनों का मोबाइल नंबर था. इसी नंबर से संपर्क करके पुलिस को पता चला कि पर्स मालिक का नाम गौरव बृजवासी है. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने गौरव बृजवासी को बुला कर उसका पर्स सही सलामत लौटा दिया. गौरव बृजवासी ने बताया कि मेरा पर्स मुखानी चौक के आसपास गिर गया था। उसके द्वारा ट्रैफिक पुलिस का आभार व्यक्त किया गया |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments