Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowलम्बित समस्याओं के समाधान की मांग को तीसरे दिन भी दो घंटे...

लम्बित समस्याओं के समाधान की मांग को तीसरे दिन भी दो घंटे कार्यबहिष्कार पर रहे मिनिस्टीरियल कर्मचारी

अल्मोड़ा, अपनी मांगों को लेकर उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन ने तीसरे दिन भी दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया।
मिनिस्टीरियल कर्मचारियों ने लंबित समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर अपने-अपने कार्यालय प्रांगणों में नारेबाजी की। सरकार से 21 सूत्री समस्याओं के समाधान की मांग भी उठाई।

वक्ताओं ने कहा कि संशोधित एसीपी का लाभ देने की मांग पूरी नहीं की जा रही है। पुरानी पेंशन बहाली का मामला भी लंबित है। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को 6600 ग्रेड वेतन देने और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को गृह जिले में तैनाती देने का मामला भी अधर में है। उन्होंने कहा कि जब तक सभी 21 सूत्री समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता है आंदोलन चलता रहेगा। मंडलीय अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि सरकार जल्द शासनादेश जारी करके समस्याओं का समाधान करे।

शिक्षा विभाग, विकास भवन, सिंचाई आदि सरकारी कार्यालय प्रांगणों में हुए प्रदर्शनों में जिला अध्यक्ष सीएस नैनवाल, सचिव पुष्कर सिंह भैसोड़ा, जगदीश सिंह, भगवान राम आर्य, प्रहलाद रावत, राम सिंह गैड़ा, अवनीश पडियार, प्रशांत शर्मा, सुमित कनवाल, गोपाल भाकुनी, केशर रावत, कलक्ट्रेट संगठन की दीपशिखा मेलकन्या, सिंचाई विभाग के शशिमोहन पांडे आदि ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments