Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandपूर्व मेयर पति अशोक शर्मा के द्वारा नगर निगम में किए गए...

पूर्व मेयर पति अशोक शर्मा के द्वारा नगर निगम में किए गए घोटालों की जांच की जाए: सुनील अग्रवाल “गुड्डू”

हरिद्वार ( कुलभूषण) भारतीय जनता पार्टी कनखल मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा आज कांग्रेस के खिलाफ दक्ष मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया और वहां पर गंगाजल से ब्राह्मणों के मंत्रोचार के साथ शुद्धिकरण अभियान चलाया गया
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कनखल स्थित दक्ष मंदिर के बाहर एकत्रित हुए इस अवसर पर हरिद्वार नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा की तीर्थ नगरी हरिद्वार में कांग्रेस जहां-जहां भी जिस स्थान पर भी कॉरिडोर के नाम पर झूठ बोलने का काम कर रही है और हरिद्वार जैसी पावन धरती को अपवित्र कर जनता को भ्रमित करने का घृणित प्रयास कर रही है अगले ही दिन उसी स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गंगाजल छिड़क कर शुद्धिकरण अभियान चला रहे हैं और सच्चाई जनता के सामने ला रहे हैं उन्होंने कहा कि वे यह मांग करते कि पूर्व मेयर पति अशोक शर्मा के द्वारा अपने कार्यकाल में किए गए जिओ कंपनी भूमिगत केबिल घोटाला,फूल फरोशी घोटाला,होर्डिंग टेंडर घोटाला,उषा ब्रैको रोप–वे लीज घोटाला आदि की जांच की जाए
भाजपा के प्रदेश सह–संयोजक धर्म संस्कृति प्रकोष्ठ पंडित नितिन शुक्ला ने कहा कॉरिडोर को लेकर हरिद्वार कांग्रेस के स्थानीय नेता दो गुटों में बटे हुए हैं और आपस में ही वर्चस्व की लड़ाई और महापौर पद का टिकट पाने की होड़ में हरिद्वार की जनता से झूठ बोल रहे हैं उन्होंने कहा कि जब सरकार और प्रशासन द्वारा कोरोडोर पर अभी तक किसी प्रकार का कोई नोटिफिकेशन या नोटिस आदि जारी ही नहीं हुए हैं तो कांग्रेस किस आधार पर हरिद्वार के व्यापारियों को भ्रमित करने का कार्य कर रही है आज कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है
भाजपा के कनखल मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने कहा की कांग्रेस और उनके नेताओं ने 60 साल सत्ता में रहते हुए भी हरिद्वार के विकास के लिए कुछ नहीं किया और भारतीय जनता पार्टी और और उनकी सरकार ने हरिद्वार विधायक मदन कौशिक से प्रयासों से हरिद्वार को आधुनिक हरिद्वार बनाने का काम किया है कांग्रेस हर प्रकार की विकास योजना का हमेशा से विरोध करती आई है
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष और इस अभियान के संयोजक विकास तिवारी ने कहा की इसी प्रकार कांग्रेस की झूठ बोलने की नीतियों का पर्दाफाश होता रहेगा और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जनता के सामने सच्चाई रखते रहेंगे और इसी प्रकार हरिद्वार की पावन धरती को कांग्रेस के झूठ से अपवित्र नहीं होने देंगे
आज के प्रदर्शन में विधायक प्रतिनिधि राजकुमार अरोड़ा, मयंक गुप्ता,अजय कुमार अखिलेश पंवार,राघव गुप्ता,धीर सिंह,कपिल वालियाँन,सर्वेश भूपेन्द्र कुमार,अमित प्रजापति, संजीव त्यागी,अनिमेष शर्मा राजेश कश्यप,तरुण सिंह आदि उपस्थित रहे!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments