Friday, March 29, 2024
HomeStatesUttarakhandअफगानिस्तान से श्री गुरु ग्रंथ साहिब का स्वरूप सुरक्षित भारत पहुंचा, गुरूद्वारों...

अफगानिस्तान से श्री गुरु ग्रंथ साहिब का स्वरूप सुरक्षित भारत पहुंचा, गुरूद्वारों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री और पीएम का धन्यवाद ज्ञापित किया

देहरादून, गुरूद्वारों के अध्यक्ष और प्रतिनिधियों ने विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय सभागार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। आज शनिवार को उन्होंने अफगानिस्तान से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप को सुरक्षित भारत पहुंचाए जाने पर मुख्यमंत्री के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि प्रधानमंत्री ने सिक्ख समाज का मान बढाया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के विधानसभा कार्यालय में पहली बार अरदास सम्पन्न की गई और कढाह प्रसाद बांटा गया। मुख्यमंत्री को शाल और कृपाण भी भेंट की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दुनिया में देश का मान बढा है। अफगानिस्तान से भारतीयों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जा रही है। उत्तराखंड के लोगों को वहां से सुरक्षित लाने के लिए राज्य सरकार विदेश मंत्रालय के संपर्क में है। बहुत से लोग वापस लाए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे हर पल सिख समाज के साथ हैं। जब भी जरूरत होगी, उन्हें अपने साथ पाएंगे।
इस अवसर पर विधायक राजेश शुक्ला, उत्तराखंड सिख विकास परिषद के अध्यक्ष बलजीत सोनी, गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष गुरबक्श सिंह, गुलजार सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुरेंद्र बत्रा, जगमिंदर सिंह छाबडा, चरणजीत सिंह, सेवा सिंह मठारू सहित अन्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments