हरिद्वार 5 अगस्त (कुलभूषण) श्री देव सुमन उत्तराखण्ड राज्य विश्वविद्यालय के कुलसचिव केण्आरण् भट्ट एवं एसण्एमण्जेण्एनण् कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा के मध्य विश्वविद्यालय की 21 अगस्त को आयोजित होने वाली प्रस्तावित बी एड प्रवेश परीक्षा के सन्दर्भ में कालेज में गहन चर्चा हुईए जिस पर प्राचार्य ने उक्त हेतु सम्पूर्ण सहयोग देने की सहमति व्यक्त की।
इसी क्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव केण्आरण् भट्ट ने महन्त रविन्द्र पुरी महाराज अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद माँ मंशा देवी मन्दिर ट्रस्ट व कालेज प्रबन्ध समिति से चरण पादुका स्थल पहुंचकर भेंट की । इस अवसर पर महन्त रविन्द्र पुरी ने कहा कि उत्तराखण्ड के दूरस्थ क्षेत्रों में जहाँ आस.पास कोई स्कूल अथवा शिक्षण संस्थान की व्यवस्था नहीं हैए वहाँ रहने वाले बच्चों को शिक्षा उनके घर में उपलब्ध कराने के लिए एक नवीन पहल का प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होने कहा कि पढ़े भारत.बढ़े भारत की तर्ज पर पढ़े उत्तराखण्ड.बढ़े उत्तराखण्ड का आयोजन किया जाना चाहिए इसके लिए शिक्षा के लिए घर.घर अलख जगायी जाने की आवश्यकता है। भिक्षा नहीं शिक्षा जैसे जागरूक अभियान चलाकर अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रत्येक बच्चे की आसान पहुंच के भीतर हो इसके लिए सरकार को हस्तक्षेप करने और नीतियाँ बनाने की आवश्कता है।
श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलसचिव केण्आरण् भट्ट ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का विकास प्रत्येक मायने में तेजी से हो रहा है जिसका उदाहरण अभी हाल ही मेंए उत्तराखण्ड नई शिक्षा नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य हैए जो उत्तराखण्ड वासियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी की इस नवीन पहल पर सम्पूर्ण सहयोग देगा।
इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि स्वस्थ व सफल शिक्षा व्यवस्था के लिए मजबूत प्राथमिक शिक्षा रूपी नींव आवश्यक है। डा बत्रा ने कहा कि भिक्षा नहीं शिक्षा कार्यक्रम के तहत भिक्षावृत्ति में लगे बच्चो को अपना जीवन सुधारने का मौका मिल रहा है इस अवसर पर कालेज की प्रवेश विवरणिका 2022.23 का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा संजय कुमार माहेश्वरी मन मोहन गुप्ता डा जगदीश चन्द्र आर्य विनय थपलियाल डा शिवकुमार चैहान डा मनोज कुमार सोहीए डा विजय शर्मा मोहन चन्द्र पाण्डेय अश्वनी कुमार जगता आलोक शर्मा आदि उपस्थित थे।
मुख्य विकास अधिकारी ने सडक सुरक्षा एवं दुर्घटना न्यूनीकरण अनुश्रवण समिति की बैठक में अधिकारियो को दिये आवश्यक निर्देश
हरिद्वार 5 अगस्त कुलभूषण मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में शुकवार को सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना न्यूनीकरण अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी रश्मि पन्त ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना न्यूनीकरण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने परिवहन व पुलिस विभाग के अधिकारियों से दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता के लिये क्या उपाय किये जा रहे हैं के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस पर अधिकारियों ने बताया कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों एवं थानों में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं।
बैठक में सड़कों पर अवैध कट के सम्बन्ध में भी चर्चा हुईए जिस पर पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसकी निगरानी के लिये चिड़ियापुर नारसन एवं भगवानपुर में एएनपीआर कैमरे लगाये जाने की कार्यवाही गतिमान है। अवैध कट के सम्बन्ध में एनएच के अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्थानीय कट को छोड़कर अधिकतर अवैध कट बन्द कर दिये हैं। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जो भी अवैध कट हैंए उनका परीक्षण तथा सर्वे कराकर उन्हें भी स्थायी रूप से बन्द करने की कार्रवाई की जाये। राष्ट्रीय राजमार्गों पर ई.रिक्शा के सम्बन्ध में चर्चा करते हुये अधिकारियों ने बताया कि ई.रिक्शा संचालन हेतु मार्गों का चिह्नांकन कर लिया गया है।
बैठक में अधिकारियों ने ब्लैक स्पॉट के सम्बन्ध में बताया कि जनपद में कुल 31 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये गये हैंए जिनमें से 20 ब्लैक स्पॉट पर दीर्घकालीन सुधार पूर्ण कर लिये गये हैंए शेष सभी स्थलों पर लघुकालीन सुधार कार्य किये गये हैं। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्गों के 220 मीटर की परिधि में संचालित मदिरा की दुकानों के सम्बन्ध में भी विचार.विमर्श हुआए जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने आबकारी विभाग को ऐसी दुकानों का चिह्नीकरण करके बन्द करने के निर्देश दिये।
बैठक में अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी गयी कि सबसे अधिक दुर्घटनायें ओवर स्पीडध्रैश ड्राईविंग के कारण होती हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में पुलिस विभागए परिवहन विभाग तथा परिवहन विभाग रूड़की द्वारा विभिन्न कारणों में कुल 39515 चालान किये गये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूकता लाने के लिये सभी माध्यमों.प्रिण्टए इलेक्ट्रानिकए सोशल मीडिया आदि से व्यापक प्रचार.प्रसार करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी;वित्त एवं राजस्वद्धश्री बीर सिंह बुदियालए सिटी मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंहए एएसडीएम रूड़की श्री विजयनाथ शुक्लए अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माणए श्री सुरेश तोमरए सीओ ट्रैफिक सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
Recent Comments