Saturday, January 11, 2025
HomeEntertainmentअजय देवगन ने जिस हिरोइन के साथ पहली फिल्म की थी वो...

अजय देवगन ने जिस हिरोइन के साथ पहली फिल्म की थी वो आज है इस हाल में

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन इन दिनों जाने माने कलाकारों में से एक हैं। बॉक्स ऑफिस में उनकी फिल्म आते ही हिट हो जाती है, वैसे अजय देवगन के फिल्मी करियर की अभिनेत्रीयों को अब तक देखा जाय तो बहुत कम ही अभिनेत्रीयां हैं जो अभी तक बॉलीवुड में एक्टिव हैं कुछ ने शादी कर अपनी घर बसा लिया तो किसी को फिल्म ही नही मिली उन्ही में से एक हैं अजय दवगन की पहली अभिनेत्री।

अजय ने हिंदी सिनेमा में फिल्म फूल और कांटे से कदम रखा था. और अभिनेता की पहली ही फिल्म परदे पर हिट हो गई थी इस फिल्म में अभिनेता के किरदार को काफी पसंद किया गया था, लेकिन इसी फिल्म से अजय के साथ मधुबाला रघुनाथ ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया था, अभिनेत्री को लेग मधु के नाम से ही जानते हैं. और अजय के साथ साथ पहली फिल्म में उनके किरदार को भी काफी सराहा गया था. लेकिन कुछ समय बाद वो अचानक गायब हो गईं।

बताते चलें कि बॉलीवुड में कुछ वक्त बाद मधु को काम मिलना बंद हो गया लेकिन वो पहले से ही हिंदी फिल्मों के अलावा मलयालम, तमिल और तेलगू फिल्मों में भी एक्टिंव थी इसलिए उन्हे हिंदी फिल्मों के अलावा दूसरी भाषाओं की फिल्मों में काम मिलता रहा लेकिन जितना एक्टर के लिए फिल्मों में काम मिलना आसान होता है उतना एक्ट्रेस के लिए नही.

कुछ समय तक तो मधू को हिंदी फिल्मों में काम मिलता रहा लेकिन फिर अचानक वो हिंदी सिनेमा से गायब हो गईं उनकी लास्ट हिंदी फिल्म वर्ष 2011 में लव यू मिस्टर कलाकार आई थी इसके बाद वो अभी तक किसी भी हिंदी फिल्म में नजर नही आईं हैं, लेकिन मलयालम और तमिल के अलावा वो कई और भाषाओं की फिल्मों में जरुर नजर आईं हैं।

मधुबाला रघुनाथ के पर्शनल लाईफ की बात करे तो एक्ट्रेस ने 1999 में आनंद सास से शादी कर अपना घर बसा लिया इस वक्त वो दो बच्चों की मां हैं. वैसे बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और धरमेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी, मधु की आंटी हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments