Friday, January 17, 2025
HomeStatesUttarakhandतीर्थ नगरी में धूमधाम के साथ मनाया गया रक्षाबन्धन का पर्व

तीर्थ नगरी में धूमधाम के साथ मनाया गया रक्षाबन्धन का पर्व

हरिद्वार 22 अगस्त (कुलभूषण)  तीर्थ नगरी हरिद्वार में भाई बहन का पर्व रक्षाबधन धूमधाम के साथ मनाया गया त्यौहार की षुरूवात बहनों ने अपने भाईयो की कलाईयो पर राखी बांधकर उनकी दीर्घ आयु व स्वस्थ्य जीवन की कामना की वही भाईयो ने भी अपनी बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा का वचन दिया।

इस मौके पर बाजारो में लोगो की भीड देखने को मिली वही मिठाईयो की दुकानो पर लोगो ने जमकर खरीदारी की इसके साथ ही भाईयो ने बहनों को उपहार में कई गिफट भेट किये इस मौेक पर मन्दिरों में भी लोगो ने विषेश  पूजा अर्चना की  इस मौके पर कई भाईयो ने नगर से बाहर जाकर अपनी बहनों के घर जाकर राखी बधंवायी पूर्व राज्यमंत्री डा संजय पालीवाल मेयर अनिता षर्मा नगर विद्यायक मदन कौषिक पार्शद अनिरूद्व भाटी व विनीत जौली ने नगर वासियो को इस मौके पर शुभकामनाएं दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments