Friday, November 22, 2024
HomeStatesUttarakhandट्रांसवूमन निशा के साथ मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल, पत्रकारों को...

ट्रांसवूमन निशा के साथ मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल, पत्रकारों को सुनाई अपनी आपबीती

देहरादून, राज्य में लोकसभा चुनाव के दौरान राजधानी देहरादून में ट्रांसवूमन निशा के साथ मारपीट कर पैर तोड़ने के साथ बाल भी काटने की घटना से उसके साथी आक्रोशित हैं, और आज बड़ी संंख्या में ट्रांसवूमन निशा चौहान के साथ प्रेस क्लब पहुंचे |
पत्रकारों से रूबरू होते हुये उन्होंने कहा कि दून में लोकतंत्र की हत्या हो रही है और पुलिस प्रशासन है बिल्कुल खामोश बैठा। अपने ऊपर हुयी इस घटना पर ट्रांसवूमन(किन्नर) निशा ने कहा कि 13 अप्रैल 2024 ट्रांसजेंडर रजनी रावत के गिरोह द्वारा उसका अपहरण कर एक सुनसान जगह ले जाकर आदेश अनुसार निशा को  मारा पीटा, पैर तोड़ दिया गया एवं बाल भी काट दिए गए।

पत्रकारों से बात करते हुये ट्रांसवूमन निशा चौहान ने कहा कि मारने पीटने के बाद खुद ही यह सक्रिय गिरोह निशा को बसंत विहार के थाने में ले गया जहां पुलिस वालों ने निशा की इस हालत को नजर अंदाज करते हुए आईएसबीटी चौकी भेज दिया।
वहां भी आईएसबीटी चौकी में पूरी कहानी का मास्टरमाइंड रजनी रावत का दबाव काम कर गया और निशा को इससे भी बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी गयी।
पत्रकार वार्ता में निशा चौहान ने कहा कि सवाल यह है कि पुलिस प्रशासन ट्रांसजेंडर रजनी रावत के खिलाफ कोई भी सख्त कार्यवाही करने में असफल क्यों हो रही है ? जबकि आजकल हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, क्या देहरादून पुलिस इतनी कमजोर हो चुकी है कि इस सक्रिय गिरोह के खिलाफ कोई भी कड़ी कार्यवाही नहीं कर पा रही है। पत्रकारों से बोलते हुये
निशा ने उत्तराखंड पुलिस प्रशासन एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई, और कहा कि जल्द से जल्द ट्रांसजेंडर रजनी रावत के खिलाफ सख्त कार्यवाही करके उसको जेल भेजा जाए एवं इसके घर में रह रहे नेपाल बंगाल के लोगों की भी जांच की जाए ।
पत्रकारों के बीच ट्रांसवूमन निशा ने कहा कि हमने कई बार एसएसपी देहरादून को रजनी एवं उसके गिरोह  के विरुद्ध शिकायत पत्र दे चुके हैं परंतु पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। निशा ने कहा कि हाल ही हमने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात कर उन्हें भी शिकायत पत्र दिया है साथ ही साथ हमने मानवाधिकार आयोग में भी शिकायत पत्र दिया है किंतु जहां भाजपा नेता रजनी का नाम आते है सभी अधिकारी, पुलिस प्रशासन व सरकार नतमस्तक है, इसीलिए अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई है।
अपना दु:ख बयां करते हुये ट्रांसवूमन निशा ने कहा कि सबको पता ही है कि ट्रांसजेंडर रजनी रावत मूल निवासी नेपाल का है और किन्नर परंपरा की आड़ में इसने करोड़ों अरबों रुपए की संपत्ति बनाई हुई है। रजनी अपना वर्चस्व कायम करने के लिए किसी भी लोकल ट्रांसजेंडर बच्चों को देहरादून में रहने नहीं देना चाहता। जल्द से जल्द रजनी की गिरफ्तारी हो और हमें न्याय दिलाया जाय |
पत्रकार वार्ता में कई किन्नरों के साथ ट्रांसवूमन निशा को सहयोग देने के लिये एलजीबीटी के कई सदस्य भी मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments