Monday, January 13, 2025
HomeStatesUttarakhandऋषिकेश : टीएचडीसी में करीब 11 कर्मचारी व परिजनों की कोरोना रिपोर्ट...

ऋषिकेश : टीएचडीसी में करीब 11 कर्मचारी व परिजनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, कॉलोनी के कुछ हिस्से को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया

ऋषिकेश, उत्तराखण्ड़ में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, पिछले दो हफ्तों के दौरान संक्रमण के केस बढ़ने से शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया | ॠषिकेश के टीएचडीसी में करीब 11 कर्मचारी/परिजनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने कॉलोनी के कुछ हिस्से को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इसमें करीब 32 परिवार रहते हैं।

हरिद्वार बाईपास रोड स्थित टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के कॉरपोरेट ऑफिस तथा आवासीय कॉलोनी में करीब दर्जन भर कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। सूचना के बाद प्रशासन हरकत में आया और गाइड लाइन के मुताबिक एक्शन प्लान तैयार किया गया।

रविवार को प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र का दौरा किया। दौरे के बाद क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्णय लिया गया।

राजस्व उपनिरीक्षक सतीश जोशी ने टीम के साथ टाइप-3 में चार, टाइप-4 में दो, तथा न्यू टाइप में दो भवनों को माइक्रो कंटेंटमेंट बनाया है। इन आठ भवनों में लगभग 32 परिवार निवासरत हैं। अग्रिम आदेश तक यह सभी परिवार कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार आइसोलेशन में रहेंगे। जिन्हें सभी सुविधाएं माइक्रो कंटेनमेंट जोन के भीतर ही उपलब्ध कराई जाएंगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments