Sunday, July 13, 2025
HomeUncategorizedशिक्षक पर एससी के छात्र के कुर्सी छूने पर मारपीट का आरोप

शिक्षक पर एससी के छात्र के कुर्सी छूने पर मारपीट का आरोप

रुद्रपुर(आरएनएस)। राजकीय प्राथमिक विद्यालय वीरेंद्रनगर में तैनात एक शिक्षक पर गुरुवार को एससी के छात्र के कुर्सी छूने पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप है। शुक्रवार को अभिभावक और ग्रामीणों की शिकायत पर उप खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप ने प्रधानाध्यापक से आख्या मांगी है। वहीं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने आरोप को निराधार बताया है। कहा कि बच्चे का विद्यालय में प्रवेश ही नहीं है। शुक्रवार को ग्राम वीरेंद्रनगर गोठा के ग्रामीणों ने डिप्टी बीईओ को शिकायती पत्र सौंपा। इसमें वीरेंद्रनगर गोठा निवासी रामअवतार ने बताया कि उनका पुत्र सिद्धार्थ राजकीय प्राथमिक विद्यालय का छात्र है। आरोप लगाया कि गुरुवार को उनके पुत्र से एक शिक्षक ने जातिगत भेदभाव के कारण मारपीट की। आरोप लगाया कि शिक्षक की कुर्सी को छूने पर उनके बेटे के साथ मारपीट की गई। ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में भी शिक्षक की शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस दौरान संदीप कुमार, राजू कुमार, रिचंद्र कुमार, चंदन कुमार, जोगेंद्र कुमार, अशोक कुमार, अशोक कुमार, नंदन कुमार, रमेश कुमार, बृजमोहन, परमजीत शामिल रहे। इधर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय वीरेंद्रनगर की प्रधानाध्यापिका सीमा वशिष्ठ ने कहा कि आरोप निराधार हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय में 90 प्रतिशत से अधिक छात्र एससी और ओबीसी के हैं। जिस छात्र की बात हो रही है, उसका विद्यालय में प्रवेश ही नहीं है। वह अपने भाई के साथ आता था। अभिभावक से कई बार बिना नाम लिखाए स्कूल नहीं भेजने को कहा गया था, लेकिन वह नहीं माने। गुरुवार को छात्र कक्षा से बाहर घूम रहे थे। शिक्षक ने डांटकर कक्षा में जाने को कहा था। उन्होंने कहा कि अन्य अभिभावकों से पूछताछ की जा सकती है। कोट… रामअवतार और ग्रामीणों ने शुक्रवार को शिकायती पत्र सौंपा है। शिकायत के आधार पर वीरेंद्रनगर की प्रधानाध्यापिका से आख्या मांगी गई है। आख्या के बाद परिजनों से वार्ता कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। -भानु प्रताप, उप खंड शिक्षा अधिकारी, सितारगंज

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments