Friday, March 29, 2024
HomeUncategorizedनागदेवता मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पूजा अर्चना कर प्रदेश...

नागदेवता मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पूजा अर्चना कर प्रदेश एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं सुख समृद्धि की सीएम ने की कामना

टिहरी, सीएम धामी ने नागथात (बिरौड़) जौनपुर टिहरी गढ़वाल पहुंचकर नागदेवता मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पूजा अर्चना कर प्रदेश एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं सुख समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री ने  इस अवसर पर घोषणा की कि नागथात बिरोड़ मुंगाथात (अणदणा) अषाड़ थात को पर्यटन क्षेत्र घोषित किया जायेगा। नागथात मन्दिर के प्रांगण का सौंदर्यीकरण एवं विस्तारीकरण किया जायेगा। पुरोला विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत डरोगी तक मोटरमार्ग के नव निर्माण की घोषणा की गई। कुकड़सारी से भद्रीगाड़ तक मोटरमार्ग का निर्माण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बहुत ही पवित्र दिन है जब भगवान नागराजा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है और हम बहुत भाग्यशाली हैं, जो हमको इस पावन मौके पर भगवान नागराजा का साक्षात आशीर्वाद मिला है। उन्होंने कहा कि हमारे मेले थोलों का इतिहास सैकड़ों वर्ष पुराना है और हमारे पूर्वजों की अपनी धरोहर को बचाने में एवं उसके संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है, उन्ही के प्रयासों से आज हमारे मेले, त्योहार और संस्कृति जीवित है। राज्य सरकार मेलों के संरक्षण, उत्तराखंड की लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने एवं उसके संवर्द्धन हेतु प्रतिबद्ध है। राज्य के मेले और संस्कृति राज्य तक ही सीमित न रहे इन्हें देश विदेश में पहचान मिले इसके लिए राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है। वैश्विक पटल पर हमारी संस्कृति को एक पहचान मिले इसके लिए भी कार्य कर रहे है। दैवीय स्थानों, पूजा स्थलों, पौराणिक स्थलों को विकसित कर तीर्थाटन और पर्यटन के नक्शे पर स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है।  इससे प्रदेश में पर्यटकों एवं चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी और पलायन पर रोक लगेगी। उत्तराखण्ड को देश और दुनिया की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक राजधानी बनाने के लिए हम निरन्तर प्रयासरत है। केन्द्र एवं राज्य सरकार उत्तराखण्ड के गांवों एवं युवाओं को सशक्त बनाने एवं मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत है। हमारे युवा आज उद्यमों को अपना कर हर क्षेत्र में काम कर रहे हैं, वहीं मातृशक्ति स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से अनेक उत्पादों का निर्माण कर रही हैं, इन उत्पादों को बाजार मिले इसके लिए प्रयास कर रहे है। सुदुर गांव तक सभी सुविधाएं पहुंच सके इसके लिए कार्य किए जा रहे है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे आशा एवं पूर्ण विश्वास है कि भगवान नागराजा का यह पौराणिक स्थल नागटिब्बा की तर्ज पर विकसित होकर पर्यटन के मानचित्र पर दर्शित होगा। देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए विकल्प रहित संकल्प को पूरा करने में सभी का सहयोग प्राप्त होगा और उत्तराखण्ड देश का श्रेष्ठ राज्य बनेगा। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में इस बार पिछले साल से भी अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है, उसके लिए समुचित कार्यवाही की जा रही है।  प्रधानमंत्री जी ने बाबा केदारनाथ की धरती से कहा कि इस सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा, उस दिशा में आगे बढ़ रहे है। मुख्यमंत्री ने  कहा कि इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के कर्त्तव्य पर्थ पर उत्तराखण्ड की ‘मानसखण्ड‘ झांकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जो हमारे लिए गौरव की बात है।

इस अवसर पर विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार, राजपुर विधायक खजान दास, पुरोला विधायक दुर्गेश लाल द्वारा भी सम्बोधित किया गया।

इस मौके पर पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा, डीसीबी अध्यक्ष सुभाष रमोला, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीरा सकलानी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख गीता रावत, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्र, सीएमओ मनु जैन, एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।

 

भविष्य के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित कर, उस पर निरंतर आगे बढ़ते रहें : सीएम धामीदेहरादून: भविष्य के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित कर, उस पर निरंतर आगे बढ़ते रहें- सीएम धामी - Uttarakhand Morning Post

देहरादून,मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में शिशु सदन केदारपुरम के बच्चों ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी बच्चों का परिचय प्राप्त किया और उन्हें भोजन करवाया। इस अवसर पर शिशु सदन के बच्चों के लिए खेल एवं मनोरंजन की गतिविधियां भी आयोजित की गई।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को अपने बीच देखकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे। मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों को जीवन में हमेशा परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा की जिस समय जो कार्य करें, उसे पूरे मनोयोग से करें। भविष्य के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित कर, उस पर निरंतर आगे बढ़ते रहें। जो मेहनत करते हैं, उन्हें सफलता अवश्य मिलती है।

 

केदारनाद यात्रा मार्ग पर नशीले पदार्थ एवं अवैध शराब की बिक्री पर पुलिस सख्त, चैकिंग के दौरान वाहन से 6 पेटी अंग्रेजी शराब की कुल 72 बोतलें की गयी बरामद

Big News : चारधाम यात्रा मार्गों पर नशा बेचने वाले तस्करों की खैर नहीं, सीएम धामी के कड़े निर्देशों पर प्रशासन हुआ सख्त, केदारनाथ यात्रा मार्ग ...

रुद्रप्रयाग, केदारनाथ यात्रा मार्ग में किसी भी प्रकार से नशीले पदार्थ एवं अवैध शराब की बिक्री न हो इस पर कड़ी निगरानी रखते हुए निरंतर चेकिंग करने के निर्देश जिलाधिकारी मयूर दिक्षित द्वारा उपजिलाधिकारी , तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारियों को दिए गए है ।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर आवश्यक कार्यवाही की गई । उन्होंने कहा कि वे श्री केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारी को लेकर केदारनाथ धाम गए थे तथा वापस लौटते समय रात्रि करीब 11:30 बजे स्थान फाटा से आगे तरसाली के ठीक नीचे गुप्तकाशी की ओर से गौरीकुंड जाने वाली वाहन संख्या UK13TA1477 की चेकिंग तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा एवं राजस्व उपनिरीक्षक गुप्तकाशी एवं उनके द्वारा उक्त वाहन की चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान वाहन से 6 पेटी अंग्रेजी शराब की कुल 72 बोतले बरामद की गई एवं मौके पर फर्द तैयार की गई तथा वाहन एवं शराब को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना गुप्तकाशी के सुपुर्द की गई।

 

केदारनाथ यात्रा मार्ग एवं धाम में की जाने वाली व्यवस्थाओं का शीघ्रता शीघ्र पूर्ण करने के जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

केदारनाथ यात्रा मार्ग एवं धाम में की जाने वाली तैयारी एवं व्यवस्थाओं का शीघ्रता

रुद्रप्रयाग, श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए संबंधित विभागों द्वारा केदारनाथ यात्रा मार्ग एवं धाम में की जाने वाली तैयारी एवं व्यवस्थाओं का शीघ्रता – शीघ्र पूर्ण करने के लिए जिलाधिकारी मयूर दिक्षित ने मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार को किए जा रहे कार्यों के मॉनिटरिंग एवं जायजा लेने के निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ केदारनाथ यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में किए जा रहे कार्यों का गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया । उन्होंने कुंड गुप्तकाशी से गौरीकुंड तक सड़क मार्ग का निरीक्षण करते हुए अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग को निर्देश दिए है कि सुगम एवं सुव्यवस्थित यात्रा संचालित करने के लिए जिन स्थानों पर पैच एवं डामरीकरण के कार्य किए जाना है उन्हे शीघ्रता – शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करे ।
उन्होंने अधिशासी अभियंता डी डी एम ए को निर्देश दिए है कि केदारनाथ यात्रा मार्ग में जो भी मरम्मत कार्य किए जा रहे है उन कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण करना सुनिश्चित करे। इसके साथ ही उन्होंने सुलभ इंटरनेशनल को निर्देश दिए है कि केदारनाथ धाम में शौचालय का जो भी निर्माण कार्य किया जाना है उन कार्यों को तत्परता से पूर्ण करना सुनिश्चित करे इस के लिए उन्होंने श्रमिको की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए । यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा घोड़े खच्चरों को गरम पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जल संस्थान एवं उरेडा द्वारा जो भी अवशेष कार्य करने शेषव्रेह गए है उन कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण कर लिया जाए।
केदारनाथ धाम में आवासीय व्यवस्था हेतु स्थानीय लोगो द्वारा लगाए जाने वाले टेंट को तहसील कर्मचारियों को डिमार्केशन करने निर्देश दिए ताकि संबंधित व्यक्ति द्वारा टेंट लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके । उन्होंने जी एम वी एन को निर्देश दिए हैं कि उनके द्वारा जो भी टेंट कॉलोनी बनाई जा रही है उस पर शीघ्रता से कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करे उन्होंने डी डी एम ए को निर्देश दिए है कि हेलीपैड में सुरक्षा के दृष्टि गत जो भी बैरिकेडिंग का कार्य किया जाना है उसे तत्परता से करना सुनिश्चित करे ।
उन्होंने विद्युत विभाग को यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में विद्युत व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए तथा यात्रा मार्ग के जिन स्थानो पर स्ट्रीट लाइट नही लगाई गई है उन स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगाना सुनिश्चित करे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए है कि केदारनाथ धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में जो भी एम आर पी तैयार की जानी है एवं उनमे को भी सुविधा एवं व्यवस्थाएं की जानी है उन्हे जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के लिए दस दिन से कम का समय ही अवशेष रह गया है । इसके लिए जिस स्तर से जो भी व्यवस्थाएं एवं सुविधाएं करनी अवशेष रह गई है उन्हे यथा शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करे ।
निरीक्षण के दौरान विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल संस्थान,उरेड़ा, लोनिवि, पशु पालन, सुलभ सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।

 

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक, बतौर मुख्य अतिथि डॉ. अनिल नौटियाल ने की शिरकत

टिहरी (चंबा), अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला एवं ब्लॉक कार्य कार्यकारिणियों की बैठक श्रीमती मीनाक्षी उनियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बतौर मुख्य अतिथि डॉ. अनिल नौटियाल ने बताया कि संगठन मुख्य इस उद्देश्य पर काम करता है कि राष्ट्र के लिए शिक्षा शिक्षा के लिए शिक्षक और शिक्षक के लिए समाज। अतः उपरोक्त की प्राप्ति के लिए समर्पित भाव से कार्य करना है। श्रीमती मीनाक्षी उनियाल ने बताया कि हम सभी को राष्ट्रवादी विचारधारा वाले शिक्षकों को संगठन में जोड़कर कार्य करना है। साथ ही श्रीमती- पद्मलता सेमवाल को निर्विरोध जिला उपाध्यक्ष चुना गया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री आचार्य-सन्तोष व्यास ने किया।
बैठक में ब्लॉक चंबा की अध्यक्षा/व्यवस्था श्रीमती तेजोमही बधानी,श्री सुरेन्द्रमोहन उनियाल, श्रीमती विजयलक्ष्मी डबराल कोषाध्यक्ष (चंबा) राजेश्वरी कुट्टी, श्रीमती रीना उनियाल आदि पदाधिकारियों ने शिक्षा के उन्नयन के लिए अपने विचार व्यक्त किए। बताया गया कि हम ओल्ड पेंसनर्श का पूर्ण समर्थन करते हैं। अंत में अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी उनियाल ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन कार्यालय एवं सभी उपस्थित पदाधिकारियों/सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए बैठक के समापन की घोषणा की।

 

जीवनदायिनी मां गंगा के मूल स्वरूप को बचाए रखना हम सबका नैतिक दायित्व : मुख्यमंत्री

जीवनदायिनी मां गंगा के मूल स्वरूप को बचाए रखना हम सबका नैतिक दायित्व ! मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी - Lokjan Today

ॠषिकेश, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने परमार्थ निकेतन में आयोजित गंगा समग्र अविरल गंगा निर्मल गंगा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिभाग कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अविरल गंगा निर्मल गंगा अभियान के तहत गंगा को स्वच्छ रखने के लिए कार्य किए जा रहे हैं जिसमें गंगा को साफ सुथरा रखने के साथ-साथ जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन भी शामिल है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवनदायिनी मां गंगा के मूल स्वरूप को बचाए रखना हम सबका नैतिक दायित्व है। केंद्र व राज्य सरकार इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। प्रथम चरण के तहत गंगा में मिलने वाले 132 गंदे नालों के पानी को एसटीपी के माध्यम से स्वच्छ किया गया है। जबकि दूसरे चरण के लिए प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि गंगा के साथ साथ उसकी सहायक नदियों पर भी कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक रेनू बिष्ट, स्वामी चिदानंद जी महाराज, रामाशीष राय सहित स्वच्छ गंगा मिशन से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments