Saturday, January 25, 2025
HomeTrending Nowकोविड कर्मचारियों का धरना 57 दिन भी जारी, अब 10 कर्मचारी अनशन...

कोविड कर्मचारियों का धरना 57 दिन भी जारी, अब 10 कर्मचारी अनशन के हो चुके अस्पताल में भर्ती

देहरादून, अपनी सेवा विस्तार की मांग को लेकर पिछले 57 दिनों से स्वास्थ्य विभाग से निकाले गए कोविड कर्मचारियों का धरना जारी है । इसी क्रम में बीते 28 दिनों से अमरान अनशन पर एक एक कर कर्मचारियों के बैठने का सिलसिला लगातार जारी है। बृहस्पतिवर से दो और कर्मचारी उत्तरकाशी के प्रभात उनियाल और चमोली के अभिषेक ठाकुर अमरान अनशन पर बैठ गए। इस तरह अभी तक 10 कर्मचारी अनशन पर बैठकर अपना स्वास्थ्य खराब कर जिला अस्पताल मे भर्ती हो चुके है।
धरने पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री द्वारा कई बार समायोजित करने की बात कही गयी परन्तु अभी तक कोई कारवाई सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में नहीं की जा रही।
कर्मचारियों ने कहना है कि सरकार द्वारा कोविड कर्मचारियों के विषय में जल्द से जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो जो कदम वन विभाग के कर्मचारी द्वारा उठाया गया वही कदम कोविड कर्मचारी उठाने को बाध्य होंगे, वह किसी भी जिले में इस घटना को अंजाम दे सकते हैं और जिसकी सारी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और उत्तराखंड शासन प्रशासन की होगी ।
इस मौके पर यूनियन की जिलाध्यक्ष शर्मीला चौहान, संतोष राणा, निशा, अमित नेगी, मितलेश बलूनी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये कर्मचारी मौजूद रहे।

 

घबराई सरकार : पहले दे दिया हटाने का आदेश, फिर आरएम की रिपोर्ट को आधार बनाकर ले लिया अपना फरमान वापस

देहरादून, उत्तराखंड़ की राजधानी से बड़ी खबर आयी है जहां राज्य वन विकास निगम में आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखे गए 309 कर्मियों को आज एक सितंबर से हटाए जाने का सरकारी आदेश वापस हो गया है। बृहस्पतिवार को रक्षाबंधन की छुट्टी के दिन वन निगम के प्रबंध निदेशक ने अपने रिटायरमेंट के दिन इसको वापस लेने का आदेश जारी कर दिया।

आपको बता दें कि उत्तराखंड वन विकास निगम में आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखे गए 309 कर्मचारी जिस समय पूरा देश रक्षाबंधन के त्योहार को मनाने की तैयारियों में जुटे थे, उसी समय एक दिन बाद रिटायर होने वाले निगम के एमडी ने उन्हें एक झटके में बेरोजगार करने वाले आदेश पर हस्ताक्षर कर निगमकर्मियों की खुशियों को ग्रहण लगा दिया था। अचानक हुये इस आदेश की चपेट में आए कर्मचारियों के परिवार सकते में आ गए थे। गौरतलब हो कि उत्तराखंड वन विकास निगम के मौजूदा प्रबंध निदेशक के.एम. राव ने अपने कार्यकाल में आउटसोर्सिंग के माध्यम से निगम में रखे 309 कर्मचारियों को अपने रिटायरमेंट से एक दिन पूर्व ही 30 अगस्त की देर शाम आदेश जारी 309 कर्मचारियों की सेवाएं एक सितंबर से समाप्त कर दी थी। एमडी के इस आदेश के बाद निगम में कार्यरत सैंकड़ों कर्मचारियों के परिवारों में त्योहार की खुशियां काफूर हो थी। इस आदेश की जद में आए कर्मचारियों के चेहरे बेरोजगारी की मार से मुरझा गए थे।
लेकिन एक झटके में सैंकड़ों की संख्या में कर्मचारियों को हटाने का यह मामला सरकार के गले की फांस बनने लगा था। इस मुद्दे को अन्य मीडिया संस्थानों के साथ ही कॉर्बेट कवरेज ने भी प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए निकाले जा रहे कर्मचारियों के परिवारों की स्थिति को सामने रखा था। जिसके बाद आनन फानन में इस आदेश के रोल बैक की संभावनाएं तलाशते हुए निगम के क्षेत्रीय प्रबंधकों के पत्रों को आधार बनाते हुए प्रबंध निदेशक ने अपने रिटायरमेंट और रक्षाबंधन के सरकारी अवकाश के दिन ही अपना फरमान वापस ले लिया, निगम के प्रबंध निदेशक के.एम. राव ने अपने रिटायरमेंट के दिन ही दूसरा आदेश जारी करते हुए कहा है कि “इस कार्यालय की पत्र संख्या ई-2549/वाहय सेवा दिनांक 30.08.2023 एवं पत्रांक ई- 2543/ वाहय सेवा योजक दिनांक 30.08.2023 में उल्लिखित पत्रांकों के माध्यम से दिनांक 17.12.2022 के उपरान्त वाह्य सेवा के माध्यम से योजित कार्मिकों की सेवाएं दिनांक 01.09.2023 से समाप्त किये जाने हेतु आदेश निर्गत किये गये। उक्त आदेशों के क्रम में क्षेत्रीय प्रबन्धक (टि0क्षे0) देहरादून की पत्र संख्या – 1429 / दिनांक 30.08.2023 तथा क्षेत्रीय प्रबन्धक (प0क्षे0) रामनगर की पत्र संख्या 2168 दिनांक 30.08.2023 एवं क्षेत्रीय – प्रबन्धक (कु0क्षे0) हल्द्वानी की पत्र संख्या – 1870 / अधिष्ठान सामान्य दिनांक 30.08.2023 द्वारा अपने पत्रों में उल्लेख किया गया है कि मुख्यालय के उपरोक्त पत्रों एवं निश्चित समयावधि में वाहय सेवा के माध्यम से योजित कार्मिकों की सेवाओं को समाप्त किये जाने से उत्तराखण्ड वन विकास निगम के खनन / लॉगिंग /विकच प्रभागों में कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की प्रबल सम्भावना है, साथ ही वर्तमान में वन विकास निगम में नियमित कार्मिकों की अधिक संख्या में सेवानिवृत्ति के फलस्वरूप वन विकास निगम कार्यों के सुचारू संचालन हेतु उक्त वाहय सेवा कार्मिकों की सेवाओं की नितान्त आवश्यकता है। अतः क्षेत्रीय प्रबन्धक (टि0क्षे0) देहरादून तथा क्षेत्रीय प्रबन्धक (प0क्षे0) रामनगर एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक (कु०क्षे०) हल्द्वानी द्वारा की गयी प्रबल संस्तुति के आधार पर इस कार्यालय की पत्र संख्या ई – 2549/ वाहय सेवा दिनांक 30.08.2023 एवं पत्रांक ई-2543/ वाहय सेवा योजक दिनांक 30.08.2023 द्वारा जारी आदेशों को एतद् द्वारा तात्कालिक प्रभाव से निरस्त किया जाता है तथा उपरोक्त दोनों आदेश क्रमशः पत्रांक ई-2549/ वाहय सेवा दिनांक 30.08.2023 एवं पत्रांक ई-2543 / वाहय सेवा योजक / दिनांक 30.08.2023 में उल्लिखित समस्त कार्मिकों की सेवाऐं /स्वीकृतियां पूर्ववत् यथावत् बनीं रहेंगी |

बागेश्वर उपचुनाव में मंत्री रेखा आर्या ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में बहाया पसीना,की नुक्कड़ सभाएं

 

बागेश्वर, कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ देश मे तुष्टिकरण की और लड़ाने की राजनीति की है।कांग्रेस पार्टी ने देश पर 70 साल राज किया और विकास के नाम पर देश व प्रदेश को पीछे धकेलने के साथ छलने का काम किया है।उक्त बातें आज बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास के समर्थन में आयोजित जनसभा में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहीं।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या बीते कुछ दिनों से पार्टी प्रत्याशी पार्वती दास के लिए क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर रही हैं।जहां वह सुबह से लेकर देर शाम तक जनसभाएं कर पार्वती दास को वोट देने की अपील कर रही हैं। आज भी उन्होंने भतरौला,तल्ला बिलौना,मंडल ऐरा वानरी,मंडल ऐरा भुल्यूडा,घटबगड़ क्षेत्रो में जनसभाएं व नुक्कड़ सभाएं की।
इस दौरान उन्होंने सभी से आगामी 5 सितंबर को होने जा रहे उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की ।कहा कि स्वर्गीय चंदन राम दास जी के अधूरे सपनों को अगर कोई पूरा कर सकता है तो वह पार्वती दास ही है।कहा कि यह चुनाव अन्य चुनावों से बिल्कुल अलग है,यह चुनाव दुखपूर्ण है क्योंकि हमने और बागेश्वर की जनता ने अपने विकास पुरुष को खोया है, ऐसे में हम सब की यह जिम्मेदारीऔर अधिक बढ़ जाती है कि हमसब अब उनकी धर्मपत्नी को भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा पहुंचाये।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष बागेश्वर भाजपा श्री रमेश तिवारी जी,वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री प्रमोद मेहता जी, नगर उपाध्यक्ष श्री महेश नेगी जी,नगर मंत्री श्रीमती बसन्ती देवी जी,बूथ अध्यक्ष श्री प्रमोद लाल जी सहित पार्टी कार्यकर्ता, देवतुल्य स्थानीय जनता व मातृशक्ति उपस्थित रही।

 

बागेश्वर गरुड़ रोड स्थित वेलकम बार के ऊपरी मंजिल में मिली 202 पेटी विदेशी मदिरा

बागेश्वर, विधानसभा उप निर्वाचन के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा बुधवार को बागेश्वर गरुड़ रोड स्थित वेलकम बार के ऊपरी मंजिल के बंद कमरे से 202 पेटी विदेशी मदिरा बरामद की, जिसकी कीमत 12 लाख 10,000 बताई गई है।

बता दे कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा उप निर्वाचन को गठित विभिन्न टीमों को सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं, परिणामस्वरुप बुधवार को आबकारी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब का जखीरा पकड़ा गया। जिला आबकारी अधिकारी मीनाक्षी टम्टा ने बताया कि प्रवर्तन की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।छापेमारी टीम में आबकारी निरीक्षक जगत सिंह, बृजेश नारायण जोशी, भवन डंगवाल, पवन कुमार, बलजीत सिंह आदि मौजूद थे।

 

एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में स्वच्छता विषय पर नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन

ॠषिकेश, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में स्वच्छता विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें हिमाललीय यूनिवर्सिटी फतेहपुर टांडा के नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। नुक्कड़ नाटक का मुख्य उद्देश्य चिकित्सालय में आने वाले मरीजों एवं उनके तीमारदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था, छात्र-छात्राओं द्वारा बड़े ही अच्छे ढंग से नाटक का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप चंदोला, डॉक्टर उत्तम सिंह खरोला, डॉ रोहित उपाध्याय, डॉक्टर विकास घिल्डियाल, डॉक्टर अजय नैथानी, संतोष देवी, प्रमिला रावत, नीरज कुमार गुप्ता, विनोद यादव, अंशुमन मखलोगा, पवन कनौजिया, वासुदेव, रीता रतूड़ी, नमिता नेगी, सुनीता पेटवाल, धीरज पाल, आशुतोष, अंकित कुमार, प्रवेश रतूड़ी, माधव कोठारी के साथ ही चिकित्सालय में उपस्थित मरीज एवं उनके तिमारदार थे।
नुक्कड़ नाटक का आयोजन रशमी व्यास सहायक प्रोफेसर के नेतृत्व में काजल, मुस्कान, दीक्षा, विजय, रितिक, उज्जवल, आयुषी, प्रियंका, योगेश, करण, गुड्डू, भारती, मनीष, आंचल, संजना एवं सौरभ ने किया। सीएमएस डॉक्टर प्रदीप कुमार चंदोला ने सभी छात्र-छात्राओं का धन्यवाद एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments