नैनबाग (शिवांश कुंवर), टिहरी जनपद के नैनबाग बाजार में आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या स्थानीय व्यापारियों और किसानों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। यह पशु न केवल बाजार में अव्यवस्था फैला रहे हैं, बल्कि सड़कों पर दुर्घटनाओं की आशंका भी लगातार बनी हुई है।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि ये आवारा पशु आसपास के गांवों से लाकर यहां छोड़ दिए जाते हैं। इससे जहां बाजार में यातायात अवरुद्ध होता है, वहीं दुकानों और फसलों को भी नुकसान पहुंचता है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश तोमर ने बताया, “नजदीकी गांवों से लाए गए ये पशु अब नैनबाग बाजार और आस-पास के क्षेत्रों में खुलेआम घूम रहे हैं। यह न केवल फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि स्थानीय व्यापारियों की दुकानों और ग्राहकों की आवाजाही में भी बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। सड़क पर इन पशुओं की वजह से दुर्घटना का खतरा हर समय बना रहता है।”
व शासन-प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान निकाला जाए। यदि समय रहते इन आवारा पशुओं पर नियंत्रण नहीं पाया गया, तो यह समस्या और भी विकराल रूप ले सकती है।
स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने प्रशासन से अपील की है कि या तो इन पशुओं के लिए गोशालाओं की व्यवस्था की जाए या उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाए, ताकि आमजन की सुरक्षा और बाजार व्यवस्था बनी रहे।
Recent Comments