Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandपेपर लीक मामला : एसटीएफ ने पेपर लीक के सरगना मूसा और...

पेपर लीक मामला : एसटीएफ ने पेपर लीक के सरगना मूसा और साथी पर किया 25 25 हजार का इनाम घोषित

देहरादून, उत्तराखंड़ का पेपर लीक मामले में लगातार गिरफ्तारियों का दौर जारी है, अब एसटीएफ को पेपर लीक कराने का असल मास्टरमाइंड आरएमएस सॉल्यूशन कंपनी के मालिक का खास दोस्त सैयद सादिक मूसा की तलाश है। उसकी तलाश में एसटीएफ लगातार दंबिश दे रही है। मगर वह अंडरग्राउंड हो गया है। उसके नेपाल भागने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि उसने कंपनी के मालिक के साथ मिलकर वर्ष 2015 से अब तक दर्जनों परीक्षाओं के पेपर लीक कराए हैं। कंपनी की प्रेस से लीक होकर पेपर पहले मूसा के पास ही पहुंचता था।

वहींं दूसरी तरफ सादिक मूसा का साथी योगेश्वर राव भी अभी फरार हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। अब इन आरोपियों की संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने शनिवार की रात बताया कि सीएम और डीजीपी ने एसटीएफ को नकल माफियों पर नकेल कसने व गैंग बनाकर सदस्यों द्वारा अर्जित अवैध संपत्ति पर एक्शन लेने के आदेश दिए गए। साथ ही इन दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार की इनाम राशि की भी घोषणा की है, मिस्टर डोंगल है मूसा, करता है सिर्फ व्हाट्सएप कॉल सैयद सादिक मूसा पेपर लीक मामले का सरगना बताया गया है। वह अपने साथ डोंगल लेकर चलता है इसलिए उसे मिस्टर डोंगल कहते हैं। वह फोन पर बात नहीं करता है सिर्फ व्हाट्सएप कॉल करता है। इसके चलते उसको पकड़ पाना एसटीएफ के लिए चुनौती बना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments