Saturday, November 15, 2025
HomeUncategorizedराज्य कर विभाग, रोशनाबाद, हरिद्वार में राज्य कर मिनिस्ट्रिीयल कर्मचारियों ने काली...

राज्य कर विभाग, रोशनाबाद, हरिद्वार में राज्य कर मिनिस्ट्रिीयल कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया काम

हरिद्वार(कुलभूषण)आन्दोलन के द्वितीय चरण में आज बुधवार को लगातार दसवे दिन उत्तराखण्ड राज्यकर मिनिस्ट्रीयल स्टॉफ एसोसिऐशन की प्रान्तीय कार्यकारिणी के आहवान पर रोशनाबाद, हरिद्वार स्थिति राज्य कर कार्यालय में कार्यरत समस्त मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों ने अपने ढांचे के पुनर्गठन सहित अपनी लम्बित 10 मांगों पर शासन स्तर से कोई सकारात्मक कार्यवाही न होने के कारण काली पट्टी बांधकर अपना पुरजोर विरोध दर्ज कराते हुए चरणबद्व आंदोलन किया गया। उक्त विरोध राज्य कर विभाग उत्तराखण्ड के समस्त कार्यालयों में दर्ज कराया गया।
राज्य कर विभाग में कर्मचारियों के संरचनात्मक ढ़ाचे को वर्ष 2006 के बाद से अभी तक पुनर्गठन नही किया गया व इसके विपरीत राज्य कर विभाग, उत्तराखण्ड अधिकारी संवर्ग का वर्ष 2006-07,2014-15 एवं वर्ष 2024-25 तक तीन बार पुनः विभागीय संरचनात्मक ढांचे का पुनर्गठन करते हुये अधिकारियों के ढाचें में 35 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए, 126 नये पदों को स्वीकृत करते हुये, वर्तमान में राज्य कर विभाग में अधिकारी संवर्ग में कुल स्वीकृत 481 पद स्वीकृत हो चुके है। जिसके सापेक्ष में वर्तमान में कर्मचारियों की कुल स्वीकृत पदों की संख्या वर्ष 2006-07 से मात्र 777 पद ही सीमित कर दी गयी है, जिसमें विगत 20 वर्षों से राज्य कर मुख्यालय द्वारा कोई वृद्धि नहीं की गयी है।
कर्मचारियों की नारजगी का मूल कारण यह भी है कि जो राज्य कर विभाग में सरकारी कार्यालयों के लिये पिरामिड हायर संरचना के बिल्कुल विपरीत स्थिति को प्रदर्शित कर रही है। सरकार व शासन द्वारा कर्मचारियों के ढांचे के पुनर्गठन पर पक्षपातपूर्ण, संरक्षणवादी रवैया बेहद खेदजनक है। कर्मचारियों का अंतिम बार ढांचा वर्ष 2006 में स्वीकृत हुआ था और विगत 20 वर्षों से अपने संरचनात्मक ढांचे का पुनर्गठन के लिए संघर्षरत है। राज्य कर मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों की 10 सूत्रीय लंबित मांगों मुख्य रूप से कर्मचारी ढांचे का पुनर्गठन, राज्य कर अधिकारियों की नयी नियमावली बनाने, राज्य कर अधिकारियों की समय से पदोन्नति, परित्याग नियमावली (फॉर-गो) से विभाग को अवमुक्त करने, कार्मिकों के आवास आदि मांग सम्मिलित है। उपरोक्त मांगों पर 16 अक्तूबर तक सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है तो आगे कि रणनीति को लेकर
उत्तराखण्ड राज्यकर मिनिस्ट्रीयल स्टॉफ एसोसिऐशन हरिद्वार शाखा के अध्यक्ष अजयपाल एवं शाखामंत्री देवेन्द्र रावत ने बताया की राज्य कर मुख्यालय तथा शासन मिनिस्ट्रिीयल कर्मचारी अपने आंदोलन को और तेज करेंगे। इस मौके पर राजीव यादव, राजेन्द्र बोहरा, अजय यादव, इंद्रजीत, सविता रावत, प्रीती सिंह, नूतन, शान्ति चौहान, अनुराधा, हिमांशी, कृष्णा, राजेश विश्वकर्मा, दयाल सिंह, मोहित चौहान, मोहित राणा, मोहित सिंघल, अजय सैनी, अनुज माहेश्वरी, मो0 आरिफ, मुकेश मुरारी, तारा कार्की, अमित सागर, कुलदीप चौहान, सचिन कुमार, सुमित, शमशेर, अमित, वतन भारती आदि उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments