Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowव्यापारियों के लिए पैकेज की घोषणा करे प्रदेश सरकार

व्यापारियों के लिए पैकेज की घोषणा करे प्रदेश सरकार

हरिद्वार 24 मई (कुलभूषण )    कोरोना संक्रमण के चलते भारी आार्थिक मंदी की मार झेल रहे व्यापारीयो व आम जनता को राहत दिलाये जाने को लेकर काग्रेसजनों ने  वशिष्ठ आश्रम  में  बैठक कर प्रदेष सरकार से छ माह का बिजली का बिल माफ करने बैंक लोन की ईएमआई को माफ करने की मांग करने के साथ ही ऐसे समय में प्राइवेट स्कूलो द्वारा वसूली जा रही फीस को लेकर अपना विरोध जताया।  जनाकारी रवि कष्यप ने दी उन्होने कहा कि पिछले दो साल से हरिद्वार व प्रदेष की आम जनता की आर्थिक रीढ टूट चुकी है जिसके  चलते ऐसे में घरो को खर्चा चालाना बहुत मुष्किल हो रहा है।

ऐसे में बिजली के बिल ईएमआई व स्कूलो की  देनदारी के चलते जनता को भारी परेषानी का सामना करना पड रहा है ऐसे में प्रदेष सरकार से प्रदेष की आम जनता के लिए आर्थिक पैकेज देने की मांग करते है यदि प्रदेष सरकार ने जल्द कदम नही उठाया तो कंाग्रेस जनता के बीच इस मुददे को लेकर जायेगी इस मौके पर पार्शद महावीर वषिश्ठ कैलाष भटट ने भी अपने विचार रखे इस मौके पर सत्येन्द्र बिश्ट अनुज गुप्ता सनी मल्होत्रा नीलम षर्मा ऋशभ वषिश्ठ षुभम जोषी सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments