Monday, February 10, 2025
HomeTrending Nowअंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर छात्र निकालेंगे तिरंगा...

अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर छात्र निकालेंगे तिरंगा यात्रा

देहरादून, अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदेश भर के छात्र तिरंगा यात्रा निकलेंगे। यात्रा अंकिता के घर से श्रीनगर होते हुए आरोपी के रिजॉर्ट जाएगी। सत्यम छात्र संगठन के अध्यक्ष निखिल शर्मा ने शुक्रवार को प्रेस क्लब में ये जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के सभी छात्र संगठनों ने सरकार से पहाड़ की बेटी अंकिता के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर सीबीआई जाँच कराने की मांग की थी। जिसके लिए सरकार को एक सप्ताह का समय दिया गया था। पर सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।ऐसे में अब सभी छात्र छात्राओं संगठनों ने पहाड़ की बेटी अंकिता भण्डारी के घर से पैदल तिरंगा यात्रा निकालने का फैसला किया है। इस तिरंगा यात्रा में प्रदेश के सभी छात्र छात्राएं शामिल होंगे। यह तिरंगा यात्रा अंकिता भंडारी के घर से होकर श्रीनगर और अंत में आरोपी के रिजॉर्ट तक निकाली जायेगी।इसका उद्देश्य अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड के उन वीआईपी के नाम उजागर करवाकर उनको सजा दिलवाना है। जिनकी वजह से इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया।
यात्रा में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार, निर्दलीय छात्र संगठन के अध्यक्ष निखिल शर्मा, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सौरभ मंमगाई, जय हो ग्रुप उत्तराखण्ड के अध्यक्ष आयुष मियान, वंदे मातरम के अध्यक्ष जितेन्द्र पाल पाठी व समस्त प्रदेशवासी आदि शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments