Friday, January 24, 2025
HomeTrending Nowखास खबर : भवन कर जमा कराने के लिए नगर निगम 13...

खास खबर : भवन कर जमा कराने के लिए नगर निगम 13 स्थानों पर 4 से 22 जनवरी तक लगाएगा कैंप

देहरादून, नगर निगम भवन करदाताओं की सुविधा के लिए विभिन्न वार्डों में कैंप लगाने जा रहा है। फिलहाल 13 स्थानों पर अलग-अलग दिन ये कैंप लगेंगे, जिनकी शुरुआत 4 जनवरी को होगी।

नगर निगम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 4 जनवरी को वार्ड-47 (टर्नर रोड) के भवन करदाताओं के लिए सुभाष नगर स्थित तिलक बाजार रोड पर, 5 जनवरी को वार्ड-9 (डीएल रोड) के लिए अंबेडकर भवन में, 6 जनवरी को वार्ड-23 व 24 (धामावाला व झंडा मोहल्ला) के लिए राजा रोड स्थित कालूमल धर्मशाला में, 9 जनवरी को वार्ड-18 (कालिका मंदिर मार्ग) के करदाताओं के लिए अद्वैत आश्रम में, 10 जनवरी को वार्ड-57 (गोविंदगढ़) वासियों के लिए राजीव कॉलोनी चौक पर कैंप आयोजित किया जाएगा।

उपभोक्ता नकद, चेक अथवा पीओएस के माध्यम से जमा करा सकेंगे भवन कर :

इसी तरह 11 व 12 जनवरी को वार्ड-52 (वसंत विहार) के भवन करदाताओं के लिए क्रमश: भवानी बालिका इंटर कॉलेज व ऑफिसर्स क्लब में, 15 जनवरी को वार्ड-33 व 34 (नेहरू कॉलोनी) के लिए चक शाहनगर ब्रांच ऑफिस में, 16 जनवरी को वार्ड-48 (इंदिरापुरम) में, 17 जनवरी को वार्ड-17 (एमकेपी) के लिए सूरी चौक, 18 जनवरी को वार्ड-46 (माजरा) के लिए उत्तरांचल इलेक्ट्रिकल में, 19 जनवरी को वार्ड-59 (बल्लूपुर) के लिए राजेंद्र नगर स्ट्रीट-3 स्थित नगर निगम पार्क में और 22 जनवरी को वार्ड-2 (सहस्त्रधारा) के भवन करदाताओं के लिए चिड़ोवाली में कैंप लगेगा। पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 2 बजे आयोजित होने वाले कैंप में चेक, नकद अथवा पीओएस मध्यम से भवन कर जमा कराया जा सकेगा।House Tax : भवन कर नहीं चुकाने वालों की जेब पर अब लगेगा डांका, देहरादून नगर ने तैयार किया यह प्‍लान - House Tax In Dehradun Nagar Nigam Plan For Those Who

 

भतीजे के साथ थे अवैध संबंध, बेटे के विरोध करने पर उतारा मौत के घाट

हरिद्वार, जनपद के कनखल थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोर की हुई हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के किशोर की मां से अवैध संबंध थे, जिसका विरोध करने पर उसने योजना बनाकर किशोर को मौत के घाट उतारा। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मायापुर स्थित एसपी सिटी कार्यालय में हत्याकांड का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि एक जनवरी की दोपहर बैरागी कैंप में गंगा किनारे 17 वर्षीय यश उर्फ क्रिश का शव मिला था। सिर में गहरे घाव मिले थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मामले की जनता से जांच शुरू कर दी गई थी।
जांच पड़ताल के बाद मृतक के एक परिचित को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। तब उसने कबूल कर लिया कि उसके यश की मां से अवैध संबंध थे और यश इसका विरोध करता था। इसके चलते 31 जनवरी की रात वह उसे शॉपिंग करने के बहाने अपने साथ लेकर गया। फिर उसे शराब पिलाने के बाद कनखल बैरागी कैंप लाकर गला दबाकर हत्या कर दी। सिर पर पत्थरों से वार किया और शव को गंगा किनारे फेंक कर फरार हो गया था। अगले दिन आरोपी ने खुद ही शव गंगा से बरामद करवाते हुए परिजनों को जानकारी दी थी। जिससे उस पर किसी को संदेह न हो सके। आरोपी महिला का रिश्ते में भतीजा है। एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। हत्या में अन्य आरोपियों की भी भूमिका तो नहीं, इसको लेकर भी जांच चल रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments