(मुन्ना अंसारी)
लालकुआँ, नगीना कॉलोनी में वर्षो से निवास कर रहे सैकड़ों परिवारों को उजाड़ने की कार्यवाही शुरू हो गई है, आज रेलवे प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ नगीना कॉलोनी पहुँच कर अतिक्रमण की जद में आ रहे 84 परिवारों को चिन्हित करते हुए फीते से 300 मीटर तक नाप- जोख करते हुए 7 दिनों में घरों को खाली करने के निर्देश देते हुए 84 नोटिस चस्पा किये | जिसके बाद नगीना कॉलोनी में बसे सेकड़ों लोगों मे हड़कंप मच गया, स्थानीय निवासियों ने तहसील पहुँच कर रेलवे प्रशासन के खिलाफ नरेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा ।
सूचना के बाद मौके पर पहुँचे भाजपा नेता पवन चौहान ने रेलवे के सीनियर सेक्शन इन्जीनियर से वार्ता करते हुए लोगों को न उजाड़े जाने का अनुरोध किया, जिसके बाद रेलवे अधिकारियो ने उच्च अधिकारियों का हवाला देते हुए कार्यवाही की बात कही ।
नगीना कॉलोनी निवासी चन्दन जोशी ने बताया कि पिछ्ले 40 वर्षो से यहाँ निवास कर रहे हैं उनके पास शासन प्रशासन के द्वारा जारी राशन कार्ड, बिजली, पानी, स्कूल सब बने है लेकिन अचानक रेलवे प्रशासन के द्वारा हटाये जाने की कार्यवाही की जा रही है जिसका विरोध किया जायेगा ।
Recent Comments