Saturday, April 20, 2024
HomeTrending Nowखास खबर : 13 आईएएस अधिकारियों को चुनाव से पहले दी गयी...

खास खबर : 13 आईएएस अधिकारियों को चुनाव से पहले दी गयी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

देहरादून, उत्तराखंड सरकार से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आईएएस अफसरों को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। 13 आईएएस अधिकारियों को चुनाव से पहले महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है, राज्य सरकार की तरफ से इन अधिकारियों को 13 अलग-अलग जिलो जिम्मेदारी देते हुए इन जिलों में विकास योजनाओं की समीक्षा और समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के 13 आईएएस अधिकारियों को जिलों में प्रभारी बनाया गया है।

उत्तराखंड में हरिद्वार जिले में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, नैनीताल जिले में प्रमुख सचिव एल फैनई, देहरादून जिले में सचिव अमित सिंह नेगी, पौड़ी जिले का प्रभार सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, रुद्रप्रयाग जिले में दिलीप जावलकर, उधम सिंह नगर के लिए बीवीआरसी पुरुषोत्तम को जिम्मेदारी दी गर्य है। इसी तरह टिहरी गढ़वाल एसए मुरुगेशन अल्मोड़ा पंकज कुमार पांडे, चंपावत जिले चंद्रेश कुमार यादव, उत्तरकाशी जिले में हरी चंद्र सेमवाल, बागेश्वर जिले में विनोद कुमार सुमन और चमोली जिले में दीपेंद्र कुमार चौधरी को प्रभारी बनाया गया है।

प्रदेश के सभी 13 जनपदों में विकास कार्यों की समीक्षा एवं शासन तथा जनपद के मध्य यथाआवश्यक समन्वय स्थापित किए जाने के उद्देश्य से पूर्व में निर्गत कार्यालय आदेश संख्या 1004/185/रा.यो.आ./प्रभा. सचि.- जनपद/2016 दिनांक 26 अगस्त, 2021 को अवक्रमित करते हुए प्रमुख सचिव/ सचिव/सचिव (प्रभारी) को निम्नानुसार जनपद प्रभारी नामित किये जाने का निर्णय लिया गया है | इसके साथ ही यह अपेक्षा की जाती है कि, सभी जनपद प्रभारीगण अपने-अपने जनपद के सतत् सम्पर्क में रहेंगे,
नियमित रूप से जिले का भ्रमण करेंगे। जनपद की विशिष्ट
समस्याओं से शासन को अवगत करायेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments