Friday, April 19, 2024
HomeStatesUttarakhandविधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री धामी को जन्मदिन की बधाई दी

विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री धामी को जन्मदिन की बधाई दी

देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के स्वस्थ, दीर्घायु एवं उज्जवल जीवन की कामना भगवान से की।

विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंटकर शुभकामना देते हुए कहा कि प्रदेश के विकास और जनकल्याण के लिए मुख्यमंत्री जी समर्पित भाव से काम कर रहे हैं उनके नेतृत्व में उत्तराखंड उत्तरोत्तर प्रगति करे यही कामना है साथ ही प्रदेश में चौमुखी विकास की गति बनी रहे।

चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटी

-उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा, हाईकोर्ट के इस फैसले से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लाखों लोगों को राहत मिलेगी

-चारधाम यात्रा को शुरू करने को लेकर किए गए प्रयासों के लिए सरकार एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

देहरादून, हाईकोर्ट द्वारा चारधाम यात्रा पर लगी रोक को हटाने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने हर्ष व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा, कोर्ट के इस फैसले से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लाखों लोगों को राहत मिलेगी वहीं चारधाम यात्रा की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं को भी भगवान के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने चारधाम यात्रा को शुरू करने को लेकर किए गए प्रयासों के लिए सरकार एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में पर्यटन एवं तीर्थाटन से जुड़े व्यवसायियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है, चार धाम में कारोबार करने वाले लोगों को बहुत नुकसान भी हुआ है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होगी तो लोगों की आजीविका चलती रहेगी।उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से चारधाम यात्रा प्रदेश और हजारों लोगों के लिए महत्वपूर्ण है, चारधाम यात्रा उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था की मजबूत रीढ़ है।

-चार धाम में कारोबार करने वाले लोगों को बहुत नुकसान भी हुआ है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होगी तो लोगों की आजीविका चलती रहेगी।

-उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से चारधाम यात्रा प्रदेश और हजारों लोगों के लिए महत्वपूर्ण है, चारधाम यात्रा उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था की मजबूत रीढ़ है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में पर्यटन एवं तीर्थाटन से जुड़े व्यवसायियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है, चार धाम में कारोबार करने वाले लोगों को बहुत नुकसान भी हुआ है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होगी तो लोगों की आजीविका चलती रहेगी।उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से चारधाम यात्रा प्रदेश और हजारों लोगों के लिए महत्वपूर्ण है, चारधाम यात्रा उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था की मजबूत रीढ़ है। कहा कि चार धाम यात्रा के कोरोना के नियमों का पालन करते हुए शुरू होने पर इसका लाभ उत्तराखंड के व्यवसायियों को प्राप्त होगा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा , चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को भी देवभूमि में आकर भगवान के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

दृष्टिबाधित बच्चों के साथ मुख्यमंत्री धामी ने मनाया अपना जन्म दिवस

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार प्रातः राष्ट्रीय दृष्टिबाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में दृष्टिबाधित बच्चों के साथ अपना जन्म दिवस मनाया। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि संस्थान में बच्चों को स्कूल बस की व्यवस्था की जाएगी एवं 10 कम्प्यूटर दिए जायेंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वृक्षारोपण किया एवं दृष्टिबाधित बच्चों को मिष्ठान वितरण भी किया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं आज बच्चों के बीच आकर अभिभूत हूं। उन्होंने कहा की संकल्प शक्ति एवं इच्छा शक्ति दो ऐसी शक्तियां हैं, इनसे हम सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं। जिन लोगों ने भी इतिहास बनाया है, वे साधारण परिस्थितियों में अपनी इच्छा और संकल्प शक्ति से बुलंदियों तक पहुंचे हैं।

इस अवसर पर केबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, जिलाधिकारी देहरादून डॉ.आर राजेश कुमार एवं एसएसपी श्री जन्मेजय खंडूरी भी मौजूद थे।CM धामी ने दृष्टिबाधित बच्चों के साथ मनाया अपना जन्म दिवस, दिया बड़ा तोहफा | Khabar Uttarakhand News

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments