Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowकोविड-19 एडवांस्‍ड लाइफ-सपोर्ट एम्‍बुलेंस को मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंड़ी

कोविड-19 एडवांस्‍ड लाइफ-सपोर्ट एम्‍बुलेंस को मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंड़ी

देहरादून, मोटर साइकल्‍स और स्‍कूटर्स बनाने में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने आज उत्‍तराखंड सरकार को 13 लाइफ-सपोर्ट एंबुलेंस सौंपी हैं। इस तरह कंपनी ने कोविड-19 से जुड़े राहत कार्यों को सहयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता को बरकरार रखा है।

यह पहल कंपनी के कॉर्पोरेट सोशल रिस्‍पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) प्‍लेटफॉर्म “हीरो वीकेयर’’ का हिस्‍सा है। इस पहल का लक्ष्‍य पूरे राज्‍य में हेल्‍थकेयर इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को और मजबूत बनाने में मदद करना है।

अत्‍याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इन एम्‍बुलेंस को आज अपने आवास से हरी झंडी दिखाते हुए, उत्‍तराखंड के माननीय मुख्‍यमंत्री श्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा, “महामारी ने हेल्‍थकेयर की जरूरत पर जोर दिया है और हम अपने राज्‍य में मेडिकल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को सहयोग देने और इसे मजबूत बनाने में महत्‍वपूर्ण योगदान के लिये हीरो मोटोकॉर्प के आभारी हैं। इन कोशिशों से फ्रंटलाइन वर्कर्स और कोविड-19 से सबसे ज्‍यादा प्रभावित कम्‍युनिटीज को तात्‍कालिक राहत देने में मदद मिल रही है। हम देश के अन्‍य कॉर्पोरेट्स से भी साथ आने और सरकारों को अपना सहयोग बढ़ाने की अपील करते हैं, ताकि इस अभूतपूर्व संकट से निपटा जा सके।”

हीरो मोटोकॉर्प में कॉर्पोरेट सोशल रिस्‍पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) और कॉर्पोरेट कम्‍युनिकेशन के हेड श्री भारतेंदु काबी ने कहा, “समाज की सुरक्षा और भलाई के लिये अटल प्रतिबद्धता हमेशा से हीरो मोटोकॉर्प में हमारी फिलोसॉफी का अभिन्‍न अंग रही है। इस प्रतिबद्धता के अनुसार, हम देश के कई भागों में रहने वाले लोगों के लिये राहत के स्‍थायी उपाय करने हेतु विभिन्‍न राज्‍य सरकारों और स्‍वास्‍थ्‍य विभागों के साथ भागीदारियाँ करते आ रहे हैं। उत्‍तराखंड में हीरो मोटोकॉर्प द्वारा दी गई एम्‍बुलेंस मौजूदा कोरोनावायरस महामारी के दौरान समुदायों की मदद करने के साथ ही भविष्‍य में भी स्‍वास्‍थ्‍य-सम्‍बंधी आपातकाल के समय जरूरी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर सपोर्ट प्रदान करती रहेंगी।‘’

 

उत्‍तराखंड में हीरो मोटोकॉर्प के कोविड-19 से सम्‍बंधित राहत कार्य-

 

· हीरो मोटोकॉर्प ने खास तरीके से डिजाइन किये गये आठ फर्स्‍ट रिस्‍पॉन्‍डर व्‍हीकल्‍स (एफआरवी) दान किये

· हरिद्वार में कंपनी ने रामकृष्‍ण मिशन सेवाश्रम के साथ भागीदारी की, ताकि 122 बेड के कोविड-19 हॉस्पिटल से उनके हेल्‍थकेयर सिस्‍टम को मजबूत बनाया जा सके

· हेल्‍थ वर्कर्स और मेडिकल स्‍टाफ की सुरक्षित और निजी यात्रा के लिये अपनी मोटरसाइकल्‍स और स्‍कूटर्स दिये

· एक प्रोजेक्‍ट लॉन्‍च किया, जिसके तहत हरिद्वार के लोगों को वैक्‍सीन के 10000 डोजेस चरणबद्ध तरीके से दिये जाएंगे

· इसी तरह के एक अन्‍य टीकाकरण अभियान के हिस्‍से के तहत, हीरो मोटोकॉर्प स्‍थानीय स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के साथ भागीदारी कर रहा है, ताकि जिले में दिव्‍यांगों का टीकाकरण आसान हो सके

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments