Friday, May 3, 2024
HomeUncategorizedलघु व्यापार एसो. ने मांगे कांग्रेस के लिए वोट

लघु व्यापार एसो. ने मांगे कांग्रेस के लिए वोट

हरिद्वार 4 फरवरी (कुलभूषण)  विधानसभा  से कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी का समर्थन करते हुए लघु व्यापार एसोण् के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को अपने साथियों सहित समर्थन पत्र सौंपा। सभी लघु व्यापार संगठन के प्रतिनिधियों ने लघु व्यापार एसोण् के आव्हान पर कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के समर्थन में रेडी पटरी के ;स्ट्रीट वेंडर्सद्ध लघु व्यापारियों से अपील कर कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगे।

इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने कहा रेडी पटरी के ;स्ट्रीट वेंडर्सद्ध लघु व्यापारियों के संरक्षण के लिए पूर्वर्ती केंद्र व राज्य की कांग्रेस की सरकार द्वारा वर्ष 2014.16 में राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियमए राज्य फेरी नीति नियमावली लागू कर रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को मुख्यधारा में लाकर प्रोत्साहित किया हैए इसलिए लघु व्यापारी कांग्रेस के पक्ष में ज़्यादा से ज़्यादा मत कर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए अपनी निर्णायक भूमिका निभाएंगे।

कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को अपना समर्थन पत्र के साथ चुनाव अभियान में प्रचार करते लघु व्यापारियों में राजेंद्र पाल मनोज मंडल जय सिंह बिष्ट सचिन राजपूत यामीन अंसारी नईम सलमानी प्रभात चौधरी आशीष शर्मा दिलीप गुप्ता करण कश्यप संजय गुप्ता खुशीराम सर्वेश साहू विजय गुप्ता लालचंद गुप्ता  कमल कुमार शामिल रहे।

जीवन का उद्देश्य स्मरण करता है वसंत डॉ चिन्मय पण्ड्या

हरिद्वार 4 फरवरी (कुलभूषण)  गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में वसंतोत्सव कार्यक्रम प्रारंभ हो गया।इस अवसर पर अपने वर्चुअल संदेश में देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉण् चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि जीवन के महान उद्देश्यों का स्मरण कराने के लिए वसंत पर्व का आगमन होता है। इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की भी पूजा अर्चना की जाती हैए जिससे हमारे विचार सदैव ऊर्ध्वगामी बना रहे। उन्होंने कहा कि   सदबुद्वी की अधिष्ठात्री मां गायत्री की नियमित उपासनाए साधना आराधना से मानव महामानव बनने की ओर अग्रसर होता है। उनका जीवन दिव्य एवं पूर्णता की ओर बढ़ने लगता है।May be an image of 2 people
शांतिकुंज व्यवस्थापक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि वसंतोत्सव का मुख्य कार्यक्रम ५ फरवरी को होगा। वसंत पंचमी के अवसर गायत्री परिवार के प्रमुखद्वय डॉण् प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी गायत्री महामंत्र की दीक्षा देंगे तो वहीं विभिन्न संस्कार भी निःशुल्क कराये जायेंगे। वसंतोत्सव का अधिकांश आयोजन वैश्विक महामारी कोरोना से उपजे परिस्थिति के मद्देनजर वर्चुअल हो रहा है।

विद्या धन सर्वश्रेष्ठ धन संतोष आनंद देव

हरिद्वार 4 फरवरी (कुलभूषण)   अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरा दास हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत संतोष आनंद देव महाराज ने कहा कि सभी धनों में सर्वश्रेष्ठ धन विद्या  धन है जिसे मां सरस्वती कृपा और आशीर्वाद से प्राप्त किया जा सकता है।
विद्या   धन प्राप्त करने का सर्वश्रेष्ठ उपाय मां सरस्वती की आराधना है और मां सरस्वती की आराधना का सर्वश्रेष्ठ दिन बसंत पंचमी का दिन है। पुरातन काल से ही ऋषि. मुनि राजा. महाराजा व आमजन विद्या   की प्राप्ति के लिए मां सरस्वती की आराधना करते चले आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शास्त्रीय मान्यता के अनुसार बसंत पंचमी को मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस माना जाता है। इस दिन मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना करने से मनुष्य के समस्त मनोकामनाएं पूरी होती है। उन्होंने कहा विद्या  एक ऐसा धन है जिसे ना राजा छीन सकता है भाई बांट सकता है और ना चोर चुरा सकता है। इसलिए यत्न से मनुष्य को विद्या   धन की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवनभर मनुष्य से विद्या     धन उपार्जन कर अपना एवं परिवार का भरण पोषण कर सकता है और यह खर्च करने से निरंतर बढ़ता है।  स्वामी संतोष आनंद देव महाराज ने कहा कि अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरा दास हनुमान मंदिर सिंहद्वार ज्वालापुर में 5 फरवरी दिन शनिवार को मां सरस्वती पूजन समारोह का आयोजन किया जा रहा है ।

राहुल गांधी हरकी पौड़ी पर गंगा आरती में लेंगे भाग

हरिद्वार 4 फरवरी (कुलभूषण)   कंागंे्रस पार्टी के स्टार प्रचारक राहुल गांधी प्रदेश प्रवास के चलते शनिवा हरिद्वार पहुच हरकी पौडी पर गंगा आरती में भाग लेगें। यह जानकारी महानगर कंाग्रेस अध्यक्ष्ज्ञ संजय अग्रवाल ने दी उन्होने बताया की पार्टी के स्टार प्रचारक व अखिल भारतीय कंाग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गाधी शानिवार को हरिद्वार पहुच गंगा आरती में भाग लेगें ।

राज्यपाल ने  रेडक्रास की मोबाइल टीम को किया रवाना

हरिद्वार 4 फरवरी (कुलभूषण) प्रदेश के राज्यपाल उत्तराखण्ड लेफ्टिनेंट जनरल ;सेवानिवृतद्ध गुरमीत सिंह ने इण्डियन रेडक्रास हरिद्वार की समीक्षा बैठक की जिसके अन्तर्गत रेडक्रॉस    द्वारा  विगत वर्षों एवं वर्तमान में कोरोना काल में किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए राज्यपाल ने रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चौधरी की सराहना करते हुए कहा कि जिस समर्पित भावना से डा0 चौधरी  ने  कोरोना काल में उल्लेखनीय कार्य किये गये हैं उसके लिये वे विशेष सम्मान के हकदार हैं। राज्यपाल ने कहा कि रेडक्रॉस का मुख्य सिद्वांत मानव सेवा है जिसका चरितार्थ कोरोना काल में प्रथम लहर से अब तक डा0 नरेश चौधरी     द्वारा  किये गए उत्कृष्ट कार्यों दिख रहा है राज्यपाल उत्तराखण्ड ले0ज0 ;से0नि0द्ध गुरमीत सिंह द्वारा     डा0 चौधरी को और अधिक अपनी तरह समर्पित स्वयंसेवक बनाने का लक्ष्य भी दिया । राज्यपाल ने चलने फिरने में असमर्थ  स्वास्थ्य दिव्यांग अति वरिष्ठ नागरिक जो कोविड.19 वैक्सीनेशन के पात्र लाभार्थी हैं उनकों मोबाइल काल करने पर घर पर ही वैक्सीन लगाने के लिये मोबाइल टीम वाहन को रेडक्रास झंडा दिखाकर रवाना भी किया।  राज्यपाल  ने  कोविड.19 गाइडलाइन का पालन करने के लिये मास्क एवं सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया और सभी को संदेश दिया कि जब तक कोरोना जड से समाप्त नहीं हो जाता कोविड.19 गाइडलाइन का पालन करना सबकी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से अपर चिकित्साधिकारी डा0 एच0डी0शाक्य  डा0 प्रमोद कुमार  डा0 उर्मिला पाण्डेय डा0 भावना  डा0 अंजली  डा0 वैशाली  प्रदीप कुमार  कमल कुमार राहुल  संतोष ने प्रतिभाग किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments