Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowलघु व्यापारियों ने किया बैठक का आयोजन

लघु व्यापारियों ने किया बैठक का आयोजन

हरिद्वार, 15 दिसम्बर (कुल भूषण)  कनखल क्षेत्र के फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की एक आवश्यक बैठक चौक बाजार स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने की, संचालन नगर संयोजक राजेंद्र पाल ने किया। बैठक के माध्यम से नगर निगम व जिला प्रशासन से मांग की अतिक्रमण के नाम पर रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का उत्पीड़न व शोषण किया जा रहा है उसे तत्काल प्रभाव से रोका जाए। बैठक के माध्यम से लघु व्यापारियों ने यह भी मांग की सिंहद्वार, देश रक्षक चौक, दादू बाग, हनुमानगढ़ी, कनखल चौक बाजार, दक्ष रोड, बंगाली मोड़, आर इंटर कॉलेज रॉड, श्रीयंत्र मंदिर इत्यादि कनखल के समस्त क्षेत्रों में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का वर्ष 2018 के नगर निगम के सर्वे के अनुसार कनखल क्षेत्र का अलग सेक्टर विभाजित कर कुंभ मेला 2021 के दृष्टिगत स्थानीय पार्किंग के नजदीक रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को वेंडिंग जॉन के रूप में स्थापित किए जाने की मांग को दोहराया।

एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा लघु व्यापारियों को उनके रोजगार से हटाकर लघु व्यापारियों को बेरोज़गार किया जाना न्यायसंगत नही है। उन्होंने कहा जिला प्रशासन को रेडी पटरी के संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उनके सुझाव पर आगे की कार्रवाई के लिए नगर निगम प्रशासन को निर्देशित किया जाना चाहिए।

बैठक में सोनू लोधी, मक्खन लोधी, सतीश कुमार, रंजीत, राकेश कुमार, राजू यादव, संजय कुमार, जतिन, मक्खन सिंह, ओमप्रकाश, विष्णु लोधी, राकेश गुप्ता, ललित, तुलसीदास, नन्द किशोर, विश्वनाथ आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments