Sunday, December 29, 2024
HomeStatesUttarakhandखास खबर : गोलीकांड का खुलासा : उधारी की रकम मांगने पर...

खास खबर : गोलीकांड का खुलासा : उधारी की रकम मांगने पर झोंका था फायर, एक अभियुक्त गिरफ्तार एक फरार

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी,एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस घटना के खुलासे के लिए मनोज कुमार चौकी प्रभारी टीपीनगर व उनि निर्मल लटवाल के नेतृत्व में अलग -अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। घटना में संलिप्त शूटर सूरज पुत्र मैकू लाल को ट्रान्जिट कैम्प रूद्रपुर से गिरफ्तार किया गया है जिसकी निशादेही पर घटना में इस्तेमाल तमन्चा 315 बोर मय कारतूस बरामद किया गया है।पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही सूरज पुत्र महकू लाल निवासी मौहल्ला केशवपुरम थाना बहेडी जिला बरेली उप्र हाल नारायण कालोनी वार्ड न ० 2 थाना ट्रान्जिट कैम्प रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर गिरफ्तार किया गया है। जबकि छोटे लाल नामक युवक फरार चल रहा है।
एसएसपी ने बताया पुलिस की स्पेशल टीम गठित की गई है । फरार अभियुक्त को भी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार चौकी इंचार्ज प्रभारी टीपी नगर कोतवाली हल्द्वानी उप निरीक्षक निर्मल सिंह लटवाल एसओजी दीपक अरोरा एसओजी चंदन सिंह नेगी रविंद्र खाती जगदीश भारती आदि लोग थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments