मुनस्यारी, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने मुनस्यारी महोत्सव में गोली चलाने के मामले में एफ.आई.आर. में दर्ज धारा को कम करने के अफवाह के बीच आज पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा। कहा कि जांच में धारा कम की गई तो क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन करेंगे।
मर्तोलिया ने कहा कि मुनस्यारी की शांत फिजा को अशांत करने तथा गुण्डागर्दी फैलाने की हर मंशा का पुरजोर विरोध किया जाएगा। मर्तोलिया ने कहा कि प्रदेश सरकार के इशारो पर इस केश को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्र में यह अफवाह फैलाई जा रही है कि मुकदमे की धारा 307 को 308 में बदलने की साजिश रची जा रही है। इतना ही नहीं अभियुक्त को फर्जी रिर्पोट के आधार पर अस्पताल में भर्ती तक कर दिया गया है। जिसने पिस्तोल से गोली चलाकर एक व्यक्ति के जीवन को संकट में डाल दिया है। उसे बंदीगृह में रखने की जगह अस्पताल में वी.आई.पी.सुविधाएं दी जा रही है।
मर्तोलिया ने कहा कि अपराधी को अपराध की सजा मिलती रहे तो वह आगे इस तरह के कृत्य करने से डरेगा। समाज में गुण्डागर्दी के करने वालो को सबक मिलता, लेकान यहां तो उल्टा हो रहा है।
मर्तोलिया ने आज पुलिस अधीक्षक तथा मुनस्यारी के थानाध्यक्ष से फोन पर बात भी की, लेकिन कोई भी सच बताने को तैयार नहीं है। मर्तोलिया ने अफवाह फैलाई जा रही है कि हकीकत है, इस पर पुलिस प्रशासन को सच बोलना चाहिए।
जिपं सदस्य ने कहा कि मामले को कमजोर करने तथा अपराधी को वी.आई.पी. सुविधा राज्य सरकार के संरक्षण के बिना संभव नहीं है।
Recent Comments