Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowपिथौरागढ़ : शिक्षक की अनोखी पहल, सेना में भर्ती की तैयारी कर...

पिथौरागढ़ : शिक्षक की अनोखी पहल, सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को वितरित किये जूते और टी शर्ट

पिथौरागढ, सामाजिक सरोकार को लेकर जनपद में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युुवाओं के उत्साहवर्धन के लिये शिक्षक विक्रम दिगारी ने एक अनोखी पहल की है, इस शिक्षक ने भर्ती के लिये तैयारी कर रहे युवाओं को 35 जोड़ी जूते व टी शर्ट प्रदान की। सामाजिक कार्यक्रमों जुगल किशोर पाण्डे ने इस पहल का स्वागत करते हुए दिगारी के प्रयासों की सराहना की है।

देवसिंह मैदान में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेंजर दिनेश चन्द्र जोशी ने उक्त सामाग्री प्रशिक्षाण ले रहे युवाओं को प्रदान की। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि मेहनत व लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त करे। प्रशिक्षक राजेन्द्र देवलाल ने सभी का आभार जताया।

कार्यक्रम में ज्योति शर्मा, महिमा भरवौलिया, ज्योति कार्की, शुभम देवलाल, मोहित जोशी, नीरज नगरकोटी, पूजा जोशी, अजय सौन, राजू धामी, हिंमाशु सामंत, नेहा खड़ायत, गीता धामी, गुंजन बिष्ट, निकिता, भूपेन्द्र बिष्ट आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments