Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowस्वर्ण जयंती वर्ष में कार्यक्रम आयोजित करेगा शांतिकुंज

स्वर्ण जयंती वर्ष में कार्यक्रम आयोजित करेगा शांतिकुंज

हरिद्वार  5 जनवरी( कुल भूषण) वर्ष 2021 गायत्री तीर्थ शांतिकुंज का स्वर्ण जयंती वर्ष है। वर्षभर अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा देश विदेश में विविध कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे। इस निमित्त दो दिवसीय टोलियों में जाने वाले प्रतिभागियों का बोध सत्र सम्पन्न हुआ

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉण् प्रणव पण्ड्या ने कहा कि युगऋषि गुरुदेव पं श्रीराम शर्मा आचार्य ने जाति धर्म सम्प्रदाय से ऊपर रहकर गायत्री तीर्थ शांतिकुंज की स्थापना की। उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों के अंतर्गत सभी को अपने अपने दायित्वों को ईमानदारी के साथ पूरा करने हेतु प्रेरित करना है। शैलदीदी ने कहा कि कोविड 19 के कारण हमारे जो भाई बहिन गुरुद्वार  नहीं आये पाये उन तक संदेश लेकर शांतिकुंज हरिद्वार स्वयं चलकर जायेगा। शैलदीदी ने कहा कि हरिद्वार महाकुंभ में भी अनेक भाई बहिन गंगा दर्शनए स्नान हेतु पहुंच नहीं पायेंगे। ऐसे परिवारों घरों तक भी गायत्री परिवार के कार्यकर्त्ता महाकुंभ व गायत्री तीर्थ का संदेश से लेकर जायेगा।

इस दौरान व्यवस्थापक महेन्द्र शर्मा ने शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष के कार्यक्रम की रूपरेखा एवं देवसंस्कृति विवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार विषय पर विस्तृत जानकारी दी। दो दिन चले इस बोध सत्र को डॉ. ओपी शर्माए शक्तिपीठ संगठन प्रकोष्ठ के समन्वयक केदार प्रसाद दुबेकार्यक्रम विभाग के समन्वयक श्याम बिहारी दुबे आदि ने भी संबोधित किया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments