Tuesday, December 24, 2024
HomeTrending Nowसीएम धामी ने बेटी-ब्वारयूं कु कौथिग में किया प्रतिभाग

सीएम धामी ने बेटी-ब्वारयूं कु कौथिग में किया प्रतिभाग

-मुख्यमंत्री की सादगीभरी जीवनशैली उन्हें हर किसी से कनेक्ट करती है

-415 करोड़ लागत की 160 योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

नई टिहरी,(संदीप बेलवाल )। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई टिहरी स्थित प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी में आयोजित ‘‘बेटी-ब्वारयूं कु कौथिग‘‘ में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सीएम ने 415 करोड़ की 160 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिनमें 201 करोड़ की 44 योजनाओं का लोकार्पण तथा 214 करोड़ की 116 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

-निवेश के तहत टिहरी में हुए 3900 करोड़ के एमओयू में से 2400 करोड़ की ग्राउंडिंग का भी किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री धामी ने पीआईसी में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों हस्तशिल्प और हस्तकला प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने इन्वेस्टर्स समिट में टिहरी में हुए 3900 करोड़ के एमओयू में से 2400 करोड़ की ग्राउंडिंग का भी शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं भी सम्मानित किया। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मातृशक्ति के बिना राष्ट्र का विकास संभव नहीं है,उत्तराखंड राज्य निर्माण में मातृशक्ति का योगदान अमूल्य है। सरकार की प्राथमिकता प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र का विकास करना है उन्होंने कहा कि प्रदेशभर की महिला उद्यमियों ने पारंपरिक उत्पादों पर आधारित अत्यंत सुंदर प्रदर्शनी तथा मनमोहक स्टॉल लगाकर ये बता दिया है कि प्रदेश के विकास में महिलाओं का योगदान किसी से भी कम नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में देशभर में काम हो रहे हैं।उत्तराखंड में भी महिला स्वयं सहायता समूहों की बहनों ने प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है, जिसका जीता जागता उदाहरण आज के कार्यक्रम में उनके द्वारा प्रदर्शित उत्पादों की प्रदर्शनी है। कहा कि सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण देने के साथ ही मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, लखपति दीदी योजना, मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी योजना, नंदा गौरा मातृवंदना योजना और महिला पोषण अभियान जैसी योजनाएं प्रारंभ की हैं। सीएम धामी ने श्रीदेव सुमन राजकीय जिला पुस्तकालय (ई-लाइब्रेरी), बौराड़ी नई टिहरी का भी निरीक्षण किया गया। प्रभारी मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा कई विकास योजनाएं चल रही हैं। महिला स्वयं सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने हेतु 5 लाख तक निशुल्क ऋण दिया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। इस मौके पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, धनोल्टी प्रीतम सिंह, घनसाली शक्तिलाल शाह, देवप्रयाग विनोद कण्डारी, ज़िला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, राज्य मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठरी, आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय, डीएम मयूर दीक्षित, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर सीडीओ मनीष कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल,डां प्रमोद उनियाल सहित आदि मौजूद थे।May be an image of 3 people and text

– सीएम ने जॉन्दरे पर पिसी उदड़ की दाल –
बेटी ब्यारयू कु कौथिग कार्यक्रम में स्वंय सहायता समूहों की ओर से लगाये गये स्टॉल के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक स्टॉल के भीतर जा पहुंचे, जहां उन्होंने समूह द्वारा रखी घरेलू पहाड़ी चक्की (जॉन्दरे) को देखा, और उसके बाद जॉन्दरे पर उदड़ की दाल को पिसा। स्वंय सहायता समूह की महिलाओं की ओर से भीमल के रेसे (सेलू) से विभिन्न प्रकार की रस्सियां बना रही थी, सीएम ने स्टॉल में जाकर महिलाओं के साथ सेलू से पालतू पशु का मास्क (मुसका)बनाने पर भी हाथ अजमाया।

– कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति-
बेटी ब्यारयू की कु कौथिग कार्यक्रम का रोड़ शो बौराड़ी के गणेश चौक से शुरु हुआ सीएम के रोड़ शो के दौरान विभिन्न जगहों से आये कलाकारों ने पारांपरिक बाध्य यंत्रों पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी, सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिये लोग अपने घरों से बाहर निकाल आये।

-सीएम ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई-
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज के प्रागंण में प्रदेश सरकार के मंत्रियों, विधायक गणों और कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। वीरबाल दिवस पर सीएम ने बौराड़ी स्थित टीला साहिब गुरुद्वारे में पहुंचकर मत्था टेका, और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने सीएम का स्वागत किया। सीएम ने स्वंय सहायता समूह की ओर से लगाये स्टॉल में विभिन्न पहाड़ी पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद थी चखा।

– सीएम के रोड़ शो के दौरान नारेबाजी की-
सीएम के रोड़ के शो के दौरान कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष देवेन्द्र नौडियाल ने बौराड़ी बाजार में अचानक सख्त भू कानून, मूल निवास लागू करने तथा अंकिता भंडारी को न्याय देने की मांग को लेकर दोनों हाथों में तख्ती उठाकर नारेबाजी की। नारेबाजी करते देख पुलिस के हाथ पांव फूल गये, किसी तरह पुलिस ने उन्हें वहां से हटाया।

 

May be an image of 7 people and temple

 

May be an image of 4 people, henna and text

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments