Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhandभीषण गर्मी : 15 और 16 जून को प्रदेश में बारिश के...

भीषण गर्मी : 15 और 16 जून को प्रदेश में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया

देहरादून, देश के साथ ही पूरे उत्तराखण्ड़ में आग उगलती भीषण गर्मी के बीच के लोगों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले दो दिन पूरे राज्य में बारिश होने की संभावना जताई हैं। मौसम विभाग ने बारिश के साथ तेज हवाओं को लेकर 15 और 16 जून के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार 13 और 14 जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में कहीं-कहीं हल्की बारिश ही सकती है। राज्य के बाकी हिस्सों मे मौसम शुष्क रहेगा। कुछ इलाकों में “तेज सतही झोकेदार हवाएं चल सकती हैं। वहीं, 15 जून को उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार कई स्थानों पर तेज गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। 16 जून को बारिश में बढ़ोतरी होगी। नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और कहीं-कहीं भारी बारिश को, लेकर अलर्ट जारी किया है। मैदानी इलाकों में 15 और 16 जून को 60 से 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने को लेकर चेतावनी जारी की है।

 

शहर की सड़कों की खराब हालत पर बिफरा उक्रांद, किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

देहरादून, उत्तराखंड क्रांति दल नेम जिला अध्यक्ष दीपक रावत के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग के खंड कार्यालय में प्रदर्शन के साथ घेराव कर अधिशासी अभियंता के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड़ को ज्ञापन दिया | ज्ञापन में उक्रांद ने दून शहर की सड़कों की खराब हालत फर सवालिया निशान लगाये l इस अवसर पर उक्रांद नेत्री किरण रावत ने कहा सही नियोजन एवं विभागों का आपसी तालमेल, समन्वय न होने के कारण ज्यादातर सड़कों को पहले बनाया गया और फिर पुनः किसी अन्य विभाग द्वारा खोद दिया गया है, जिससे सड़कों की वर्तमान हालात चिंताजनक बन गई है l अब बरसात का मौसम शुरू होने जा रहा है l जिस कारण शहर की सड़कों को गुणवत्ता पूर्वक बनाने की चुनौती हमारे सामने खड़ी है l ऐसा प्रतीत होता है कि यह सड़कें बरसात से पहले नहीं बनाई जा सकती जिस कारण शहर में अनेकों दुर्घटना होंगी l जिसके लिए सीधे-सीधे लोक निर्माण विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होंगे क्योंकि सड़कों को खुदवाने के लिए अन्य विभाग पैसे जमा करा कर अनापत्ति प्रमाण पत्र लेते हैं किंतु इस खेल में भी भ्रष्टाचार विद्यमान है l उक्रांद का आरोप है कि प्राइवेट एजेंसियों को तो कम आगणन कर पैसे जमा कराए जाते हैं जिससे सड़क बनाना संभव नहीं हो पाता है l आगे कार्यकारी जिलाध्यक्ष किरण रावत कश्यप द्वारा कहा गया निर्माण खंड के कई अभियंता ठेकेदारों से मिलीभगत कर बिना किसी निर्माण कार्य किए ही फर्जी रूप से भुगतान बनाकर सरकारी खाते से आहरण करा रहे हैं साथ ही बिना विज्ञप्ति के भी निर्माण कार्य आवंटन किए जा रहे हैं और जो कार्य कराए जा रहे हैं उनमें 35% से 40% कमीशन लिया जा रहा है l ऐसी शिकायतें उक्रांद को प्राप्त हो रही हैं जिस कारण कार्य निम्न गुणवत्ता से कराए जा रहे हैं उन्होंने तत्काल निम्न मांगों पर कार्यवाही करने के लिए कहा-

+यह कि देहरादून शहर की सभी सड़कें हैं तत्काल बनाई जाए

+यह की गत 1 वर्ष के अंतर्गत कराए गए कार्यों की भौतिक निरीक्षण के लिए शासन स्तर पर जांच कमेटी बनाई जाए

+यह की बाहरी सहायता से प्राप्त होने वाले धन आवंटन ,आगणन और कार्य के कार्यों के निष्पादन की वास्तविक वस्तु स्थिति की जांच कराई जाए

+यह की निर्माण खंड के गत एक वर्ष जारी किए गए कार्यों की स्वीकृति और उनकी विज्ञप्तिओ की जांच कराई जाए

+यह की विभाग में कमीशन खोरी अत्यधिक बढ़ गई है जिसे हमें स्वीकार करना होगा इस पर रोक लगाई जानी आवश्यक है जो भी सड़क बनाई जाए उसकी उम्र कम से कम 50 वर्ष निर्धारित कर दी का जाए जिसमें ठेकेदार की धरोहर राशि 3 वर्ष और निर्माण कराने वाले अभियंता की धरोहर जो भी शासन द्वारा निर्धारित किया जा सके l जैसे ,प्रमोशन ,आर्थिक वसूली ,डी प्रमोशन जैसे प्रावधान किए जा सकते हैं l

सहायक अभियंता द्वारा कहा गया कि उक्त मांगो का संज्ञान लेते हुए तुरंत ज्ञापन को माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड कार्यालय भेज दिया जाएगा l कार्यक्रम में निवर्तमान केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय, निवर्तमान संगठन सचिव अशोक नेगी, निवर्तमान युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट , निवर्तमान केंद्रीय महिला अध्यक्ष प्रमिला रावत , जिला महामंत्री दीपक मधवाल, महामंत्री मीनाक्षी सिंह, कोषाध्यक्ष जिला देहरादून मुकेश कुंडा जितेंद्र , हिम्मत सिंह मैहर विकास भट्ट , मिथलेश चौहान, योगेश जोशी ,नीलम रावत, पूजा मैहर ,ईशा शर्मा एडवोकेट, सरोज कश्यप, प्रवीण रमोला आदि उपस्थित थे l

 

राज्य आंदोलनकारियों का 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की मांग को लेकर 13वें दिन धरना और क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी

देहरादून, शहीद स्मारक देहरादून में पीडित राज्य आंदोलनकारी मंच के तत्वाधान में राज्य आंदोलनकारियों को देय 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की बहाली की मांग को लेकर धरना 13 दिन तथा क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा आज अनशन पर राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति उत्तराखंड के केंद्रीय सचिव जानकी प्रसाद राजपूत उधम सिंह नगर तथा वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी रुद्रप्रयाग के कुलबीर सिंह रावत को माल्यार्पण का कर संयोजक उत्तराखंड संयुक्त संघर्ष समिति ऋषिकेश वेद प्रकाश शर्मा व श्रीमती सुलोचना भट्ट आंदोलनकारी मंच देहरादून द्वारा बैठाया गया धरने पर विकास रावत , बहादुर, लोक बहादुर थापा ,लाखन चिलवाल, गोदावरी देवी ,सुरेश कुमार, राजा तिवारी, निर्मला बिष्ट प्रताप सिंह रावत अभय कुकरेती बैठे वही मांग के समर्थन में नवीन नैथानी केंद्रीय महामंत्री चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति उत्तराखंड ने राज्य सरकार से इस मामले का समाधान कर शीघ्र कार्य व कार्यवाही करने की मांग उठाई 9 वर्षों से राज्य आंदोलनकारियों को भटकाया जा रहा है जिससे आंदोलनकारियों का भविष्य अंधकार में है, इसका शीघ्र समाधान होना चाहिए | इससे 1400 सेवारत तथा कोटे के सफल / चयनित लगभग 500 को न्याय मिल सकेगा वही भविष्य में एक बार प्रत्येक आंदोलनकारी को मौका मिलेगा।

 

पंचायत नामिक में स्कूली बच्चों के साथ चौकलेट बैठक, 87.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र राजेन्द्र सिंह कन्यारी को किया सम्मानित

 

मुनस्यारी, सीमांत तहसील के सबसे सुदूरवर्ती एवं सड़क तथा स्वास्थ्य सुविधा से वंचित ग्राम पंचायत नामिक में आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के साथ चौकलेट बैठक की गई। इस मौके पर इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में 87.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र राजेन्द्र सिंह कन्यारी को सम्मानित किया गया। हाईस्कूल के शिक्षकों को आगे सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई।
समुद्र तट से 7053 फिट की ऊंचाई पर स्थित नामिक में आज हाईस्कूल तथा प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र के छात्रों के साथ जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने चाकलेट मीटिंग की। वर्ष 2013 से आज तक के हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में सबसे अधिक अंक 439 प्राप्त करने वाले छात्र राजेन्द्र सिंह कन्यारी को पुष्प गुच्छ तथा माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजेंद्र की माता सरस्वती देवी को भी सम्मानित किया गया। छात्र राजेन्द्र ने अपनी सफलता के टिप्स अन्य छात्रों को दिए। कहा कि अनुशासन तथा मेहनत से किसी भी सफलता को प्राप्त किया जा सकता है। प्रधानाचार्य भगवान सिंह जैम्याल ने बताया कि वर्तमान में तैनात शिक्षकों की मेहनत का प्रतिफल है कि शिक्षकों के बिना राजेन्द्र ने गणित में 80, हिंदी में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। शिक्षकों के अभाव के बाद भी यहां का परीक्षा परिणाम बीते पांच वर्षों से शत् प्रतिशत परीक्षा परिणाम आ रहा है।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि नामिक के बच्चों ने शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय उदाहरण दिए है, जो हमारे लिए उदाहरण है।
भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रबंधक बहादुर सिंह धर्मसक्तू ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय नामिक के कक्षा पांच के छात्रों को जवाहर नवोदय तथा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा की तैयारी की पुस्तकें निशुल्क भेंट की। कहा कि जरुरतमंद बच्चों को मदद के लिए हर संभव मदद दी जाएगी।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान तुलसी देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य दमयंती देवी,शिक्षक जितेन्द्र सिंह सामंत, राजेन्द्र सिंह दानू, बलराम सिंह दानू, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक गंगा सिंह महर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सरला देवी, सहायिका द्रोपदी देवी, प्रताप सिंह टाकुली, निर्मल सिंह भण्डारी,डिगर सिंह भण्डारी, राम सिंह, भानुली देवी, चंपा कन्यारी, कमला देवी, भगत राम, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

 

खास खबर : क्वीरीजिमिया मोटर मार्ग निर्माण को मिली वित्तीय स्वीकृति, शासनादेश जारी होते ही टेंडर प्रक्रिया होगी शुरू

पिथौरागढ़ (मुनस्यारी), लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर अल्मोड़ा ओम प्रकाश ने आज जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया तथा ग्राम प्रधान गजेंद्र सिंह क्वीरीयाल को फोन कर मोटर मार्ग को विभागीय तथा वित्तीय स्वीकृति मिलने की बात कही। कहा कि 15 दिन के भीतर शासनादेश जारी होते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
क्वीरीजिमिया मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर 14 जून से सामूहिक भूख हड़ताल सत्याग्रह करने का ऐलान किया गया था। आंदोलन को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत क्वीरीजिमिया में ग्राम प्रधान गजेंद्र सिंह क्वीरीयाल के नेतृत्व में दो तीन दौर की बैठक की जा चुकी है। आंदोलन की नजाकत को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने देहरादून में विशेष बैठक की।
चीफ़ इंजीनियर अल्मोड़ा ओमप्रकाश ने आज जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया को फोन के माध्यम से बताया कि देहरादून में हुए विभागीय बैठक में 75 साल से लंबित मोटर मार्ग का निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त करने के लिए सड़क को विभागीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि मोटर मार्ग के लिए सरकार संवेदनशील है। इसलिए मोटर मार्ग का निर्माण कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायत की जनता से सामूहिक भूख हड़ताल सत्याग्रह नहीं करने की अपील की।
जिला अधिकारी डां आशीष चौहान ने भी जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया से बात करके आंदोलन का निर्णय वापस लेने की अपील की। मर्तोलिया ने ग्राम प्रधान गजेंद्र सिंह क्वीरीयाल से बात करके मात्र 15 दिन के लिए आंदोलन को स्थगित करने सहमति बनी। उन्होंने कहा कि हम सरकार को एक अंतिम मौका दे रहे है।
मर्तोलिया ने कहा कि सरकार केवल हमारे धेर्य की परीक्षा न ले।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments