Sunday, January 12, 2025
HomeTrending Nowतीन वाहन दुर्घटनाओं में सात घायल

तीन वाहन दुर्घटनाओं में सात घायल

मसूरी। पर्यटन नगरी में तीन सड़क दुर्घटनांए हुई जिसमें करीब सात लोग जख्मी हो गये जबकि अन्य सभी सुरक्षित बच गये। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को निकाला व अस्पताल पहुंचाया।
सड़क दुर्घटना में एक वाहन कोल्हूखेत के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया जिस पर कोल्हूखेत चौकी में तैनात जवान मौके पर पहुंचे व घायलों को खडड से निकाला। कोल्हू खेत में गिरी सफेद रंग की आटिंगा सफेद रंग की कार डीएल 6सीएन 4634 अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 10-15 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी

उक्त कार में कुल सात व्यक्ति जिसमें तीन महिला, दो पुरुष व दो बच्चे निवासी दिल्ली सवार थे जिन्हें हल्की-फुल्की चोटें आई हैं, घायलों को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से कोरोनेशन चिकित्सालय देहरादून भिजवाया गय। वहीं एक अन्य वाहन संख्या डीएल 5सी 9730 ऑल्टो कार संतुला देवी मंदिर कैंपटी रोड के पास सड़क पर बने गड्ढे में टायर फसने से पलट गई थी जिसमें कुल 4 व्यक्ति सवार थे

जो कि सकुशल हैं वाहन को जेसीबी के माध्यम से सीधा करवा कर यातायात को सुचारू किया गया तथा एक अन्य दुर्घटना में कोल्हू खेत से नीचे मैगी प्वाइंट के पास हुई जहां दो वाहन संख्या यूपी 11 बीडब्ल्यू 1071 तथा पीबी 10 एफ डब्ल्यू 9241 आपस में आमने-सामने से टकरा गई, जिसमें किसी को कोई चोट नहीं आई है। दोनों वाहनों को सड़क किनारे करवा कर यातायात सुचारु किया गया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments