Thursday, May 2, 2024
HomeTrending Nowमाता-पिता की सेवा ही मिलती है सद्बुद्धि और समृद्धि: रविदेव महाराज

माता-पिता की सेवा ही मिलती है सद्बुद्धि और समृद्धि: रविदेव महाराज

हरिद्वार अगस्त 25 (कुल भूषण शर्मा)
निर्मल गणपति संघ द्वारा आयोजित गणपति महोत्सव में भागवताचार्य रवि देव महाराज ने अपना आशीर्वाद संघ के समस्त सदस्यों को दिया और भगवान गजानंद की पूजा-अर्चना की एवं भगवान की आरती वंदना की इस मौके पर उन्होने कहा कि जिस प्रकार भगवान गणेश ने सब देवताओं और अपने बड़े भाई भगवान कार्तिकेय के माध्यम से संसार को ज्ञान का संदेश दिया कि माता-पिता के प्रति अपनी निष्ठा, आस्था और उनके आशीर्वाद से सद्बुद्धि और समृद्धि मिलती है। उन्हांेने कहा कि त्रिभुवन के स्वामी भगवान शंकर और जगत जननी मां पार्वती की परिक्रमा की। जिसके कारण उन्हें त्रिभुवन का आशीर्वाद मिला है

उसी दिन से ही भगवान गणपति सब देवों में सर्वप्रथम पूजे जाने लगे। उन्होंने गणपति संघ के सदस्यों एवं गणपति भक्तों, मातृशक्ति से आवाह्न किया कि हमें अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए। क्योंकि प्रत्यक्ष रूप में ये देवता समान होते हैं। ।

गणपति संघ के संयोजक रमेशचंद जोशी, नरेश शर्मा, अनिल अरोड़ा, संघ के अध्यक्ष राजू मनोचा, कार्यवाहक अध्यक्ष जॉनी अरोड़ा, उपाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, महामंत्री नीरज जैन, सुनील मनोचा, संजय तनेजा, सोहन सिंह, मोहन सिंह, राहुल कुछल एवं मातृशक्ति के रूप में श्रीमती आरती, श्रीमती बीना भाटिया, श्रीमती शशि शर्मा, श्रीमती विमला देवी, श्रीमती मल्होत्रा, श्रीमती उषा चड्ढा, श्रीमती ऋतु जोशी, श्रीमती पूजा मनोचा, श्रीमती ममता, श्रीमती प्रेरणा, श्रीमती काजल, श्रीमती सुषमा तनेजा एवं सोनिया तनेजा ने भगवान की पूजा-अर्चना की।।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments