Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandअप्रैल से बिजली दरों में 12 फीसदी तक हो सकती बढ़ोतरी, लाखों...

अप्रैल से बिजली दरों में 12 फीसदी तक हो सकती बढ़ोतरी, लाखों उपभोक्ता होंगे प्रभावित

देहरादून, उत्तराखंड में एक अप्रैल से बिजली दरों में 12 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने इस पर मुहर लगा दी है। आयोग 23 मार्च को बढ़ी हुई दरें जारी कर देगा। इस बढ़ोतरी से प्रदेश के 27 लाख 50 हजार 872 उपभोक्ता प्रभावित होंगे। इस साल यूपीसीएल ने नियामक आयोग के सामने बिजली दरों में 16.96 प्रतिशत, यूजेवीएनएल ने करीब 2.43 प्रतिशत, और पिटकुल ने 9.27 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव नियामक आयोग के समक्ष रखा था।

आयोग ने इन सभी प्रस्तावों पर प्रदेशभर में जनसुनवाई कर हितधारकों और तीनों ऊर्जा निगमों की बातें सुनीं। अब आयोग ने बोर्ड की बैठक कर सभी के प्रस्तावों पर मंथन किया है। सूत्रों के मुताबिक, नियामक आयोग ने यूपीसीएल के टैरिफ में करीब 12 फीसदी बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। खास बात ये है कि इस बार नियामक आयोग 23 मार्च को ही नई दरें जारी करने जा रहा है। यह दरें प्रदेश में एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी। इसी प्रकार, यूजेवीएनएल और पिटकुल के प्रस्तावों के सापेक्ष भी नियामक आयोग कुछ बढ़ोतरी कर सकता है।

श्रेणी- उपभोक्ता

बीपीएल- 4,30,201
घरेलू- 19,64,440
व्यावसायिक- 2,89,867
एलटी इंडस्ट्री- 14,071
एचटी इंडस्ट्री- 2,402
प्राइवेट ट्यूबवेल- 42,718
मिक्स लोड- 81
अन्य राज्य- 04
इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन- 03
स्ट्रीट लाइट- 2963
राजकीय सिंचाई- 1924
वाटर वर्क्स- 2196
रेलवे ट्रैक्शन- 02
कुल- 27,50,872
जनसुनवाई में आने वाले उपभोक्ताओं, उद्योग प्रतिनिधियों, कृषकों ने फिक्स चार्ज को लेकर भारी विरोध जताया था। सूत्रों के मुताबिक, नियामक आयोग फिक्स चार्ज पर भी कोई निर्णय ले सकता है। गौरतलब है कि प्रदेश में वर्ष 2003 से 2008 के बीच कोई फिक्स चार्ज नहीं वसूला जाता था। इसके बाद आयोग ने दोबारा फिक्स चार्ज की शुरुआत की थी। आयोग इस पर भी कोई निर्णय ले सकता है। वर्तमान में फिक्स चार्ज 18 रुपये प्रति किलोवाट से लेकर 430 रुपये तक है।

इस बार जनसुनवाई में प्रदेशभर के मछली पालकों ने अपना दर्द बयां किया था। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री उन्हें कृषक का दर्जा दे चुके हैं। बावजूद इसके उन्हें कॉमर्शियल कनेक्शन दिया जाता है जो कि बहुत महंगा पड़ता है। प्रदेश में ऐसे करीब 7000 मत्स्य पालकों को नियामक आयोग इस बार नए टैरिफ में कुछ राहत दे सकता है। नियामक आयोग की बैठक में टैरिफ पर चर्चा हुई है। अभी फाइनल ऑर्डर जारी नहीं हुआ है। आयोग 23 मार्च को टैरिफ जारी करेगा। उसके बाद ही बढ़ोतरी पर कुछ कह सकते हैं।

 

बहुचर्चित वनंतरा रिसेप्‍शनिस्‍ट हत्याकांड मामले में तीनों आरोपियों पर तय हुए आरोप

अंकिता हत्याकांड मामले में तीनों आरोपियों पर एडीजे कोर्ट में तय हुए अरोप, प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी गिरफ्तार |
कोटद्वार। बहुचर्चित वनंतरा रिसेप्‍शनिस्‍ट हत्याकांड मामले में आज तीनों आरोपितों को एडीजे कोर्ट में पेश किया गया। इसके लिए कोटद्वार को छावनी में बदल दिया गया। पुलिस तीनों आरोपितों पुलकित, अंकित और सौरभ को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट लेकर पहुंची। कोर्ट में तीनों पर आरोप तय कर दिए गए। वहीं इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे, जिन्‍हें गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले गई।

वनंतरा प्रकरण में आरोपित पुलकित आर्य अंकित व सौरभ भास्कर को आरोप पत्रों पर सुनवाई के लिए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में लाया गया। अदालत में पुलिस की ओर से दाखिल चार्जशीट पर बहस हुई। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता जितेंद्र रावत ने बताया कि सुनवाई के बाद न्यायालय ने सौरभ भास्कर व अंकित पर दर्ज छेड़छाड़ की धारा 354 को हटा दिया। पुलकित पर धारा 354 यथावत रखी गई है। इसके अलावा तीनों धारा 302, 201 व देह व्यापार अधिनियम के तहत आरोप तय किए गए हैं। बताया कि मामले की अगली सुनवाई 28 मार्च को होगी।

अपर जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत में शनिवार को पुलकित व अंकित की जमानत याचिका पर भी सुनवाई हुई। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता जितेंद्र रावत ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने दोनों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय परिसर में शनिवार सुबह से ही भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। न्यायालय के मुख्य गेट को बंद रखा गया तथा न्यायालय में मामलों से संबंधित व्यक्तियों को ही जाने की अनुमति प्रदान की गई।

 

एई और जेई प्रश्न पत्र लीक मामले में एसआईटी ने 50 हजार के इनामी संजय धारीवाल के भाई को किया गिरफ्तार

हरिद्वार, सहायक अभियंता (एई) और अवर अभियंता (जेई) के प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में एसआईटी ने 50 हजार के इनामी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल के भाई को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एसआईटी की दसवीं गिरफ्तारी है। आरोपी ने करनाल में अपने आवास पर अभ्यर्थियों को पेपर रटवाया था। फरार चल रहे संजय को भी घर में शरण दी थी। पूर्व मंडल अध्यक्ष अभी फरार चल रहा है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद एई-जेई भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक का भी खुलासा हुआ था। एसआईटी ने अनुभाग अधिकारी संजीव कुमार सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। एई-जेई पेपर लीक प्रकरण में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल, लक्सर निवासी डेविड का नाम सामने आया था।

दोनों ने लीक पेपर को बाजार में उतारने में भूमिका निभाई थी। एसआईटी ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में दबिश दी थी मगर दोनों हत्थे नहीं चढ़ पाए थे। जिसके बाद पहले 25 फिर 50 हजार रुपये इनाम घोषित किए गए थे। जांच कर रही एसआईटी को धारीवाल के भाई के बारे में कुछ सुराग हाथ लगे थे। जिसके बाद उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था।

एसआईटी प्रभारी एवं एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि आरोपी संजय धारीवाल के भाई सुधीर धारीवाल निवासी ग्राम मोहम्मदपुर जट मंगलौर हाल पता नमस्ते चौक के पास प्लेट नंबर 752 सेक्टर चार करनाल हरियाणा को पूछताछ के बाद एसआईटी कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सुधीर ने फरार संजय धारीवाल को छिपाने में मदद की थी, जबकि एई की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को अपने करनाल स्थित आवास पर पेपर रटवाया था।
एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि आरोपी संजय धारीवाल और डेविड की गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। दोनों के हाथ न आने पर चल-अचल संपित्त की कुर्की की कार्रवाई के लिए धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई के तहत नोटिस चस्पा करते हुए मुनादी कराई जा चुकी है जबकि धारा 83 सीआरपीसी के तहत कोर्ट में अग्रिम कार्रवाई की जा चुकी है। दोनों आरोपियों की तलाश जारी है, जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

बीते जनवरी माह में पटवारी भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक का भंडाफोड़ हुआ था। जिसमें एसटीएफ ने लोक सेवा आयोग के अधिकारी संजीव चतुर्वेदी, उसकी पत्नी सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद एसआईटी गठित हुई। एसआईटी ने एई-जेई पेपर लीक का भी खुलासा किया। इसमें दूसरे अनुभाग अधिकारी संजीव कुमार सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। दोनों प्रकरण में अब तक 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पटवारी पेपर लीक में 15 और एई-जेई पेपर लीक प्रकरण में अब दसवें आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

 

कांवड़ मेले को लेकर हरिद्वार पुलिस तैयार : मेला क्षेत्र में ग्राउण्ड जीरो पर पहुंचे पुलिस कप्तान अजय सिंह

(शहजाद अली)May be an image of 5 people, people standing and outdoors

‘हरिद्वार सिटी क्षेत्र में तमाम पुलिस ऑफिसर्स के साथ एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने पार्किंग स्पॉट तथा कावड यात्रा पटरी रूट का किया स्थलीय मुआयना’

 

हरिद्वार, इस वर्ष कांवड़ मेला 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए समय रहते आवश्यक प्रबंध एवं तैयारियां करने हेतु आज एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा एसपी क्राइम श्रीमती रेखा यादव तथा नगर क्षेत्र के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में यात्रा मार्ग तथा पार्किंग स्थलों का स्थलीय मुआयना किया।

इस दौरान कांवड़ यात्रा के दौरान सामने आने वाली समस्याओं एवं उसके निस्तारण/निवारण के लिए मौजूद विकल्पों पर चर्चा करते हुए आवाजाही सुचारू रखने के लिए अन्य विकल्पों पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान अजय सिंह ने सी.सी.आर., दीनदयाल पार्किंग, अलकनंदा तिराहा, बैरागी कैंप, बूढ़ी माता तिराहा एवं ज्वालापुर क्षेत्र के यातायात मार्गों का निरीक्षण करते हुए अधिनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए।

भ्रमण के दौरान ASP संचार विपिन कुमार, सीओ सिटी/सदर जूही मनराल, सीओ ट्रैफिक राकेश रावत के साथ ही स्थानीय थाना प्रभारी एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर व अन्य पुलिसअधिकारी मौजूद रहे।May be an image of 6 people and outdoors

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments