Friday, January 10, 2025
HomeUncategorizedब्रैकिग : देर रात बाजार में घुसा गुलदार, घर जा रहे ग्रामीण...

ब्रैकिग : देर रात बाजार में घुसा गुलदार, घर जा रहे ग्रामीण पर किया अचानक हमला

उत्तरकाशी, जनपद के ब्रह्मखाल इलाके के बदाली गांव में एक व्यक्ति को गुलदार ने अपना निवाला बनाने की खबर से दहशत फैल गयी। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बदाली गांव निवासी मगनू ब्रह्मखाल बाजार से देर रात को अपने घर की ओर जा रहा था।

इसी दौरान अचानक उस पर गुलदार ने हमला कर दिया। इसके बाद रविवार को सुबह लोगों को मगनू का शव जंगल में क्षत-विक्षत हालत में मिला है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि छह माह से यह गुलदार इलाके में दहशत का पर्याय बना हुआ है।

कई बार आने-जाने वाल दुपहिया वाहनों पर गुलदार झपट चुका है। साथ ही कई पालतू जानवरों को अपना निवाला बना चुका है। ग्रामीणों ने डीएम से लेकर वन विभाग तक कई बार गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। ग्रामीणों ने विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित कर गोली मारने के आदेश जारी करने की मांग की है। फिलहाल गुलदार के आंतक से क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है। उधर, मगनू के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गुलदार के हमले में मौत की सूचना के बाद आसपास के सैकड़ों लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। लोगों का कहना है कि जब तक वन विभाग और प्रशासन गुलदार के आतंक से निजात दिलाने को लिखित आश्वासन नहीं देते, तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे, जिले के जिलाधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने कहा है कि ब्रह्मखाल क्षेत्र में गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। विभाग की ओर से गुलदार को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments