Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowसतपुली : आप ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ भाजपा सरकार का...

सतपुली : आप ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ भाजपा सरकार का पुतला फूंका

पौड़ी (सतपुली), आम आदमी पार्टी के पौड़ी लोकसभा प्रभारी शशि मोहन कोटनाला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सरकार का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार को कोसते हुए कहा कि जब से भाजपा सरकार केंद्र और राज्य में आई तब से महंगाई बढ़ती जा रही है ।

बुधवार को विद्युत वितरण खंड सतपुली में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिजली, पानी, गैस, डीजल, पेट्रोल के दाम दिनों दिन बढ़ते जा रहे है। आम आदमी पार्टी के पौड़ी लोकसभा प्रभारी शशिमोहन कोटनाला ने कहा कि सरकार ने गरीबों को लूटने का कार्य किया है। ग्रामीणों के पास रोजगार न होने के कारण सभी परेशान है।

मनरेगा के तहत भी मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है और महंगाई की मार सर पर है उसके बाबजूद भी यह सरकार बिजली बिलों में कटोती ना कर उन्हें बढ़ा रही है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री करनपाल गुसाईं, महिला मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष अनीता रावत, महिला मोर्चा कोषाध्यक्ष श्रीमती बालेश्वरी देवी, राजेश्वरी देवी, जिज्ञासा रावत, संतोष कुकरेती, विधानसभा प्रभारी सोशल मीडिया, प्रिया गुसाईं, जयहरीखाल ब्लॉक अध्यक्ष युद्धवीर सिंह रावत, जयहरीखाल ब्लाक उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, एकेश्वर ब्लॉक उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा, द्वारीखाल ब्लाक उपाध्यक्ष दिगपाल सिंह नेगी, मनोज रावत, विक्रम सिंह, प्रमोद रावत, संजय पंवार, युवा मोर्चा के अंकित रावत, मंदीप रावत, अतुल बडोला, करन गुसाईं, संदीप रावत, धर्मेन्द्र भंडारी व रजनीश आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments