Friday, May 17, 2024
HomeStatesUttarakhandभारी बारिश का अलर्ट : सोमवार 10 अक्टूबर को कक्षा एक से...

भारी बारिश का अलर्ट : सोमवार 10 अक्टूबर को कक्षा एक से 12 कक्षा तक के समस्त विद्यालयों में रहेगा अवकाश

देहरादून, अक्टूबर माह में भी लगातार हो रही से लगता है एक बार फिर से मानसूनी बारिश लौट आई है। मौसम विभाग में पूरे उत्तराखंड खासकर कुमाउं क्षेत्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। चंपावत जिले में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सोमवार 10 अक्टूबर को कक्षा एक से कक्षा 12 तक के समस्त विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही समस्त आंगनवाड़ी केन्द्र भी बंद रहेंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने आदेश जारी किया है।

मौसम विभाग देहरादून द्वारा दिनांक 10 अक्टूबर, 2022 को भी जनपद चम्पावत में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत दिनांक 10 अक्टूबर 2022 को जनपद चम्पावत के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालया में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश जिलाधिकारी चंपावत नरेन्द्र सिंह भंडारी द्वारा जारी किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी चंपावत को उपरोक्तानुसार समस्त विद्यालयों में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी,महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास,चम्पावत को समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments