ऋषिकेेश, राज्य के पंडा पुरोहित समाज के लोगों ने देवस्थानम् बोर्ड को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद मनोहरकांत ध्यानी से मुलाकात की। इस दौरान श्री ध्यानी ने कहा कि देवस्थानम् बोर्ड समाप्त नहीं होगा। पंडा पुरोहितों और हक-हकूकधारियों के अधिकार सुरक्षित रखे जाएंगे।
पूर्व सांसद ध्यानी ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर बदरीनाथ के निवासियों हक-हकूकधारियों के हितों के ऊपर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं किया जाएगा, उनके अधिकार सुरक्षित रखे जाएंगे। मास्टर प्लान के अंतर्गत जिन लोगों की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा उन्हें दूसरे स्थान पर भूमि आवंटित करने की बात रखी जाएगी। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री की जो पंचायतें हैं उन समितियों की बैठक बुलाकर उनकी राय ली जाएगी। सभी को साथ लेकर देवस्थानम बोर्ड को लेकर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।
प्रदेश सरकार की ओर से देवस्थानम् बोर्ड को लेकर जो हाई पावर कमेटी बनाई जा रही है, उसका अध्यक्ष पूर्व सांसद मनोहरकांत को बनाया जा सकता है। वहीं चारधाम तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार की ओर से मनोहरकांत ध्यानी को देवस्थानम बोर्ड को लेकर बनाई जा रही हाई पावर कमेटी का अध्यक्ष बनाया जाता है तो वह किसी प्रकार ऐतराज नहीं करेंगे, जो प्रतिनिधि पंडा पुरोहितों की बात सरकार तक पहुंचा सके वह सही है, अध्यक्ष चाहे जिसे भी बनाएं। इस अवसर पर रमा बल्लभ भट्ट, संजय शास्त्री आदि थे।
Recent Comments