Tuesday, January 21, 2025
HomeStatesUttarakhandरिसोर्ट में पुलिस की रेड : ऑनलाइन कैसिनों पार्टी में लाखों का...

रिसोर्ट में पुलिस की रेड : ऑनलाइन कैसिनों पार्टी में लाखों का कैश बरामद, कई लोग हिरासत में, पूछताछ जारी

देहरादून, जनपद में सहसपुर थाना क्षेत्र में पुलिस देर रात बड़ी रेड मारने की खबर है , जिसके तहत पुलिस ने संजीवनी नाम के एक रिसोर्ट में चली रही ऑनलाइन कैसिनो पार्टी में छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में कैश और कैसिनो कॉइन्स बरामद किए गए है।

आपको बता दें कि देर रात सहसपुर पुलिस ने एक सूचना पर संजीवनी रिसोर्ट में छापेमारी की,इस दौरान रिसोर्ट में ऑनलाइन कैसिनो पार्टी चल रही थी। जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। जिनमें से 26 लोगों को हिरासत में लिया गया। जिनसे पूछताछ जारी है। इस रेड के बारे में पुलिस का कहना हैं कि सहसपुर थाना प्रभारी नरेश राठौड़ को एक गोपनीय सूचना मिली थी कि उनके क्षेत्र में एक रिसोर्ट में देर रात तक ऑनलाइन कैसिनो पार्टी चलती है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते है।
इस गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर देर रात संजीवनी नाम के रिसोर्ट में रेड की रेड के दौरान पुलिस को मौके से 2.50 लाख के कैसिनो कॉइन्स और 1 लाख रुपए कैश बरामद हुआ। इस दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ जारी हैं,साथ ही कैसिनो के मालिक से पुलिस पूछताछ कर रही है।

 

STF टीम देहरादून और देहरादून पुलिस द्वारा सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत होरावाला में स्थित संजीवनी रिजॉर्ट में दबिश दी गई तो पाया कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, हरिद्वार और देहरादून आदि विभिन्न स्थानों से आए 25 लोग कैसिनो कॉइन और ताश से जुआ खेल रहे थे। पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि ये पार्टी पारस गुलाटी और कपिल अरोड़ा नाम के व्यक्तियों द्वारा कराई जा रही है। जिसमें पारस गुलाटी और अन्य 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और कपिल अरोड़ा मौके से फरार हो गया।

बरामदगी
1. एक लाख 22 हजार रुपए
2. 60 गड्डी ताश
3. 2300 कैसिनो कॉइन

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त : पारस गुलाटी सतीश गुलाटी नि. घास मंडी ज्वालापुर और अन्य 24 व्यक्ति

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments