Monday, May 20, 2024
HomeStatesUttarakhandयमुना उत्सव : सफाई संकल्प के साथ सीएम धामी और मेयर सुनील...

यमुना उत्सव : सफाई संकल्प के साथ सीएम धामी और मेयर सुनील उनियाल ने किया सात दिवस उत्सव का शुभारंभ

देहरादून, सामाजिक संगठन महादेव सेना एवं अनमोल ग्राम स्वराज संस्थान के तत्वाधान में आयोजित यमुना जनचेतना यात्रा एवं सात दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री आवास में किया गया। यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री धामी तथा मेयर सुनील उनियाल गामा के द्वारा सभी को सफाई संकल्प करवाया गया | इसके पश्चात संस्थान के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई कुमाऊं का प्रसिद्ध छोलिया नृत्य एवं नमामि यमुना की संयोजिका पूनम सती के द्वारा जल बचाओ पर एक सुंदर गीत गाया गया पानी छ प्राण हमारू जिंदगी छ पाणी , यात्रा जनचेतना करते हुए यमुनोत्री धाम के प्रथम पड़ाव नारायण पुरी जानकी चट्टी में हनुमान मंदिर में सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ 17 जून को होगा इसके साथ स्थानीय देवताओं के सानिध्य में उत्सव का शुभारंभ होगा जो कि 7 दिन तक जानकी चट्टी में स्थानीय उत्पादों का प्रचार प्रसार एवं बिक्री की जाएगी तथा पहाड़ी व्यंजनों का रसास्वादन भी आगंतुकों को कराया जाएगा ऐसी जानकारी देते हुए

संयोजक राजेंद्र सेमवाल ने कहा कि हम लोग विगत 10 वर्षों से गंगा और यमुना की अविरल धारा के लिए हमारा संस्थान समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन करता रहता है और सरकार भी अब जाग रही हैं सरकार के माध्यम से भी कुछ सकारात्मक कार्य होने लगे हैं इस अवसर पर महादेव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद बल्लभ भट्ट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बद्री प्रसाद उनियाल राष्ट्रीय महासचिव दीपक पुरोहित राष्ट्रीय सचिव गीता बिष्ट महादेव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुसुम कंडवाल देहरादून की महासचिव सरिता भारद्वाज रेणुका टाइम्स संपादिका सुनिता सेमवालएवं संदीप राणा सूरज लोहनी रमेश डिमरी हिंदू संगठन के प्रखर प्रवक्ता करण शर्मा तथा महिपाल सिंह पुंडीर जगमोहन सिंह रावत अजय डोभाल प्रमोद अवस्थी प्रकाश हरबोला महादेव सेना के मीडिया प्रभारी प्रेम पंचोली शरद गाना सुशील सेमवाल और मेरठ ज्ञानपीठ के पीठाधीश्वर असीमानंद महाराज खतौली मेडिकल कॉलेज के एमडी डॉक्टर जी अपने सैकड़ों समर्थकों के समर्थकों के साथ देहरादून पहुंचे इस पुनीत कार्य को समर्थन देने के लिए विनोद अवस्थी सिद्धि राणा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा नदी एवं पेड़ों का संरक्षण आवश्यक है इस क्षेत्र में स्वयंसेवी संस्थाएं सराहनीय कार्य कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments