ऋषिकेश। बैंक में लोगों को बातों में उलझाकर रूमाल के अंदर कागज की गड्डी देकर ठगी करने वाले छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कागज की गड्डी और नगदी भी बरामद की गई है। गुरुवार को कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए सीओ डीसी ढौंडियाल ने बताया कि बुधवार की सुबह 10 बजे व्यापारी अमरीक सिंह की दुकान में काम करने वाला युवक रोहित दून रोड स्थित एक बैंक में 70 हजार रुपये जमा कराने पहुंचा। इस दौरान कुछ अज्ञात युवकों ने उसे बातों में उलझाकर 34 हजार रुपए की रकम ठग ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। बैंक के अंदर और बाहर आसपास के करीब 35 सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। मामले के खुलासे में लगी पुलिस टीम ने शाम को मुखबिर की सूचना पर छह युवकों को देहरादून रोड फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक कागज की गड्डी, 69 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई। सीओ ढौंडियाल ने आरोपियों कि पहचान पिंटू पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम धर्म बागी, थाना अवतार नगर छपरा, बिहार, सत्यप्रकाश पुत्र लालाराम निवासी ग्राम सिरसौल पट्टी, जसा थाना बिल्सी, बदायूं, यूपी, सोनू पुत्र राजाराम निवासी वेस्ट कमल बिहार, करावल नगर, दिल्ली, अंसार पुत्र अब्दुल अंसार निवासी 369 कर्बला थाना दक्षिण, जिला फिरोजाबाद, यूपी, पंकज कुमार पुत्र छतु साहू निवासी हर्ष विहार टू चेतना पब्लिक विद्यालय, साहिबाबाद, गाजियाबाद, ऋषि पाल सिंह पुत्र उदय सिंह निवासी वेस्ट कमल विहार डी 368 गली नंबर 4, करावल नगर, दिल्ली के रूप में कराई है। मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला मौजूद रहे।
Recent Comments