Friday, April 26, 2024
HomeStatesUttarakhandरोटरी मसूरी ने गरीब महिला को मकान बनाने के लिए चालीस हजार...

रोटरी मसूरी ने गरीब महिला को मकान बनाने के लिए चालीस हजार उपलब्ध कराये

मसूरी। रोटरी क्लब मसूरी ने एक विधवा महिला को चालीस हजार रूपये की धनराशि मकान बनाने के लिएउपलब्ध कराई गई। इस महिला को अपना मकान बनाने के लिए कुछ राशि कम पड़ रही थी।
रोटरी क्लब ने महिला विधवा को मकान बनाने के लिए चालीस हजार रूपये की धनराशि उपलब्ध कराई। रोटरी अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने बताया कि एक महिला विधवा ने रोटरी क्लब मसूरी से आग्रह किया कि उनको मकान बनाने में कुछ धनराशि कम पड़ रही है जिस पर रोटरी ने अपनी संस्था के माध्यम से यह धनराशि उपलब्ध कराई जबकि रोटरी में तरह के सेवा कार्य के लिए कोई प्रावधान नहीं है फिर भी जब रोटरी के सदस्यों को महिला की परेशानी का पता चला तो उन्होंने राशि की व्यवस्था आपस में धन एकत्र कर की।

उन्होंने बताया कि महिला विधवा होने के साथ गरीब है जिसके दो बच्चे हैं तथा वह छोटे-मोटे कार्य करके अपने बच्चों का भरण पोषण करती है। जब रोटरी सदस्यों को पता चला कि उसको मकान की आवश्यकता है तो रोटरी के कुछ सदस्यों ने हीं आपस में मिलकर चालीस हजार रूपये एकत्र किए व इस महिला को प्रदान करें। धनराशि देने वालो में पूर्व रोटरी प्रधान डीपी सिंह, डीके जैन, कर्नल एसबी लाल, रोटेरियन संदीप साहनी, रोटेरियन दीपक अग्रवाल, मनोरंजन त्रिपाठी व रोटरी अध्यक्ष नीरज गुप्ता प्रमुख हैं।

रोटरी के सचिव शरद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त महिला को यह धनराशि प्रदान की गई ताकि वह अपने और अपने बच्चों का अच्छी तरह से भरण पोषण कर सके। महिला ने रोटरी सदस्यों का धनराशि उपलब्ध कराने के लिए आभार व्यक्त किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments