Saturday, October 12, 2024
HomeTrending Nowरोटरी हरिद्वार एवं इंटरेक्ट क्लब दिल्ली पब्लिक स्कूल दौलतपुर द्वारा 'हिंदी भाषा...

रोटरी हरिद्वार एवं इंटरेक्ट क्लब दिल्ली पब्लिक स्कूल दौलतपुर द्वारा ‘हिंदी भाषा उत्थान एवं संवर्धन संगोष्ठी’ का आयोजन

हरिद्वार( कुलभूषण ) , डी.पी.एस. दौलतपुर में हिंदी दिवस का समारोह रोटरी क्लब के सदस्य रोटेरियन अरविंद सिंह राजौरा (अध्यक्ष, रोटरी हरिद्वार), रोटेरियन मनोरंजन सुबुद्धि, रोटेरियन आलोक सारस्वत, रोटेरियन बी एम गुप्ता, रोटेरियन राजीव राय, रोटेरियन श्रेयांश भार्गव, रोटेरियन अंकुर मित्तल, रोटेरियन अजय अरोड़ा, रोटेरियन सक्षम पाठक, विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन श्री विकास गोयल जी, प्रिंसिपल श्रीमती पूनम श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया  गया।हिंदी दिवस  को मनाने के लिए शिक्षकों ने मिलकर कई गतिविधियों में भाग लिया, जिनमें हिंदी कविता पाठ और भाषण प्रमुख रहे। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसे बढ़ावा देना था। विद्यालय में हिंदी दिवस पर हिंदी के महत्त्व और इतिहास पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने छात्रों को हिंदी भाषा के विकास और उसकी समृद्धि के बारे में प्रेरणादायक बातें कहीं, और हिंदी के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की। रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा सभी हिंदी के शिक्षक और शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र के साथ एक सुंदर उपहार दिया गया। उपस्थित अतिथियों ने हिंदी विषय के उत्थान एवं संवर्धन के लिए अपने विचार भी साझा किए। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य के द्वारा उपस्थित अतिथियों का अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आभार प्रकट किया और इस दिन को विशेष बनाने के लिए उनका धन्यवाद किया।

 

गणपति सेवा संघ आयोजक मंडल बच्चों को मंच प्रदान करता- प्रो बत्रा

May be an image of 8 people, lighting and text
हरिद्वार ( कुलभूषण)   ऋषिकुल मैदान में चल रहे गणपति सेवा संघ के कार्यक्रम में सांध्यआरती मे डॉक्टर सुनील कुमार बत्रा प्रधानाचार्य एस एमजे एन पी जी कॉलेजए देवी  जोशी प्रधानाचार्य दुन स्टार पब्लिक स्कूल
शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पराशरए मुख्य संयोजक कमल बृजवासी एसंयोजक विक्की आडवाणीए उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल एसंयुक्त महामंत्री संगीत मदान एपंकज अरोड़ाए पंकज भारद्वाज एआशीष बंसल   महालक्ष्मी व्यापार मंडल अध्यक्ष विष्णु अरोड़ा   ज्ञान प्रकाश पांडे मनोज कुमार एसोमेश्वर एशालिनी एसपनाए संजनाए  आदि उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन  अशोक  पाराशरए विजय भंडारी ने किया
डॉक्टर सुनील बत्रा ने कहा आयोजक मंडल नए बच्चों को मंच प्रदान करता है यह अत्यंत प्रशासनीय और अनुकरणीय कार्य है
देव दत्त जोशी ने कहा बच्चों को अपना मनोबल सदैव ऊंचा रखना चाहिए श्रेष्ठता का भाव श्रेष्ठता प्राप्त करने की शुरुआत होती है   राजीव पराशर ने कहा गणपति उत्सव में मूर्ति विसर्जन को विराम देना पीतल की मूर्ति के द्वारा भगवान गणेश का मूर्ति स्नान कराकर प्रतिदिन पूजा अर्चना करने का कार्य गणपति सेवा संघ करता है  कमल बृजवासी ने कहा एक ऐसा त्यौहार जो हमें प्रेम और विश्वास से जोड़ता है संस्कृत कार्यक्रम प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल का कार्य वैष्णवी जहां कर रही हैं
कार्यक्रम में भाग लेने वालों में. दुन स्टार पब्लिक स्कूल एदेवभूमि स्कूल एए डायरेक्शन ग्रुप एशेफाली डांस ग्रुपए गोल्डन गर्ल्स ग्रुप एडी आर ग्रुप एपरी ग्रुपए शिवांगी डांस ग्रुप एकैनवस डांस ग्रुप एबंटी डांस ग्रुप एक्स वाई जैड ग्रुप आदि
कार्यक्रम संचालन में पंकज अरोड़ा एसंगीत मदान एनरेश अरोड़ाए दीपक ओबेरॉय एओम प्रकाश  माटाए मनोज शुक्ला  एसुरेश एअमित आदि उपस्थित रहे।

 

हिंदी मात्र एक भाषा नही, अपितु भारत की पहचान हैं – ​श्रीमहंत रविन्द्र पुरी

May be an image of 9 people and text
हरिद्वार ( कुलभूषण) आज एस.एम.जे.एन. कालेज में हिन्दी दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, हिन्दी विभाग, हरिद्वार नागरिक मंच तथा इनरव्हील क्लब हरिद्वार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। हिंदी दिवस के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री महंत रविन्द्र पुरी, अध्यक्ष, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, अध्यक्ष, मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट, अध्यक्ष, कॉलेज प्रबंध समिति उपस्थित रहे। श्रीमहंत ने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी मात्र एक भाषा नही बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं और भारत की पहचान हैं। उन्होंने कहा कि विदेशी धरती पर जब कोई हिंदी भाषा का प्रयोग करते हुए मिलता हैं तो उसका भारतीयता से जुड़ाव साफ झलकता हैं। उन्होंने कहा कि आज समय हैं की युवा हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए कार्य करे तथा अपने को अपनी जड़ों से जोड़े । इस अवसर पर ईशा कश्यप, संजय और अपराजिता ने कविता का पाठ किया। इस कार्यक्रम में भारतेंदु हरिश्चंद्र द्वारा रचित नाटक अंधेरनगरी चौपट राजा का मंचन भी किया गया। जिसमे ओमिशा, चारु, इशिका, मानसी, अंशिका, कामक्षा, आंचल, कशिश, मोनिका, टिया, देविका, चमन, महक आदि ने प्रतिभाग किया। हिंदी विभाग की डॉ आशा शर्मा ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए “मानस भवन में आर्यजन, जिसकी उतारे आरती।
भगवान भारतवर्ष में गूंजे हमारी भारती गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया” । विभाग की डॉ लता शर्मा ने गीत तथा डॉ रेणु सिंह ने कविता की सुंदर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य प्रो सुनील कुमार बत्रा ने बताया की महाविद्यालय द्वारा हिंदी भाषा के सम्मान में पिछले तीन दिनों से कार्यक्रम किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय हिंदी दिवस की 75 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही हैं। प्रो बत्रा ने कहा कि आज का यह दिन भारत की आधिकारिक भाषाओं में से एक हिंदी भाषा के लिए समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि हिंदी भारत की सांस्कृतिक और भाषाई पहचान की आधारशिला हैं । हिंदी भाषा को समृद्ध किए बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता। डॉ बत्रा ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के श्रींमहंत रवींद्र पुरी द्वारा कुंभ मेले में शाही स्नान के स्थान पर राजसी स्नान नामकरण किए जाने पर आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि हिंदी के विकास के लिए हिन्दी को रोज़गार से जोड़ना होगा तभी हिन्दी को संबल प्रदान होगा तथा हिन्दी को बोलचाल की भाषा में स्वीकार्यता मिलेगी

इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ संजय माहेश्वरी ने हिंदी विभाग तथा सभी आयोजको को हिंदी दिवस पर शानदार कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि इतिहास साक्षी रहा हैं की हिंदी भाषा ने देश की एकता को बनाए रखने में महती भूमिका निभाई है। कार्यक्रम के संयोजक मंडल की ओर से डॉ मोना शर्मा तथा डॉ अनुरीषा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रो जे सी आर्य, प्रो विनय थपलियाल, डॉ शिवकुमार चौहान, डॉ पूर्णिमा सुंदरियाल, डॉ सरोज शर्मा, डॉ मीनाक्षी शर्मा, डॉ पदमावती तनेजा, डा विनीता चौहान, डा पल्लवी राणा, विनीत सक्सेना, यादवेन्द्र सिंह, मोहन चन्द्र पाण्डेय सहित अनेक शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments