Tuesday, November 26, 2024
HomeUncategorizedॠषिकेश : नेपाली फार्म मार्ग पर टोल प्लाजा का हो रहा विरोध,...

ॠषिकेश : नेपाली फार्म मार्ग पर टोल प्लाजा का हो रहा विरोध, कांग्रेस के साथ जनप्रतिनिधियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

ऋषिकेश, कोरोना काल के मध्य देहरादून के लच्छीवाला टोल प्लाजा की तरह अब नेपाली फार्म से भानिया वाला जाने वाले फ्लाईओवर में टोल प्लाजा का कांग्रेस समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि विरोध करने में सड़क पर आ गये। प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने पहले डोईवाला में और अब यहां टोल प्लाजा के जरिए टैक्स वसूली को जनविरोधी बताया है।

प्रदेश कांग्रेस महासचिव राजपाल खरोला स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ टोल प्लाजा का विरोध करने मौके पर पहुंचे। उन्होंने ने बताया कि लच्छीवाला की तर्ज पर एक नया टोल प्लाजा छिद्दर वाला में बनाया जा रहा है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों से बात की। एनएच के अधिकारियों का कहना है कि यह कार्य केंद्र सरकार के नियमों के तहत किया जा रहा है। खरोला ने कहा जहां एक तरफ ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के लोग लच्छीवाला में बने टोल प्लाजा से परेशान हैं। यहां 85 रुपये देकर के देहरादून जाना पड़ रहा है।

वहीं, केंद्र सरकार ने एक और टैक्स ऋषिकेश विधानसभा वासियों के ऊपर लगाने जा रही है। खरोला ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज मौर्य से वार्ता करते हुए बताया कि एक तरफ लच्छीवाला टोल प्लाजा से ही क्षेत्रीय लोग परेशान हैं। दूसरी तरफ इतने नजदीक पर दूसरे टोल प्लाजा बनाने की क्या आवश्यकता है। अभी तक नागरिकों को देहरादून राजधानी जाने में तकलीफ हो रही थी |

लच्छीवाला टोल प्लाजा बनने के बाद श्यामपुर, रायवाला, हरिपुर मे रहने वाले तमाम लोग को रोजमर्रा के काम से जाने पर भी टोल प्लाजा में पैसे देने पड़ेंगे। खरोला ने कहा यह अत्यधिक दुर्भाग्यपूर्ण है एक तरफ कोरोना की महामारी से लोग की कमर टूटी हुई है। दूसरी तरफ इस तरह के जजिया कर लगाना शायद इस सरकार की आदत बन गई है। यह टोल प्लाजा समाप्त नहीं किया जाता है तो कांग्रेस पार्टी इसके लिए आंदोलन करने पर बाध्य होगी, इस दौरान साहब नगर प्रधान ध्यान सिंह असवाल और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

उधर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा के अन्तर्गत नेपाली फार्म के नजदीक हाइवे प्राधिकरण की ओर से टोल प्लाजा बनाने की तैयारी चल रही है, जिसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करेगी। पहले ही सरकार द्वारा बिजली, पैट्रोल, डीजल, रसोई तेल, सिलेंडर सहित कई रोजमर्रा की चीजों के दामों में वृद्धि कर दी है और जहां पूर्व में डोइवाला में टोल प्लाजा लगाकर वसूली की जा रही है वहीं दूसरी ओर कुछ किलोमीटर में ही फिर से टोल प्लाजा लगवाने की तैयारी सरकार ने कर ली है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा |

जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने इस मामले में क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर इस नए टोल प्लाजा का विरोध करते हुए इसे समाप्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पहले डोईवाला में और काफी कम दूरी पर अब यहां टोल प्लाजा बनाया जाना क्षेत्रीय जनता पर आर्थिक बोझ डालने जैसा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments