Wednesday, January 22, 2025
HomeTrending Nowॠषिकेश : पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा कोरोना संक्रमित, एम्स में हुए भर्ती

ॠषिकेश : पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा कोरोना संक्रमित, एम्स में हुए भर्ती

देहरादून, प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा कोरोना पाॕजीटिव के बाद एम्स ऋषिकेश में भर्ती हुए हैं। उन्हें बुखार व खांसी की शिकायत है। फिलहाल सांस लेने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हो रही है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा को शनिवार दोपहर लगभग 12:30 बजे एम्स ऋषिकेश लाया गया था। उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव है। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह से सुंदरलाल बहुगुणा को बुखार व खांसी की शिकायत थी। उन्हें कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि सुंदरलाल बहुगुणा को अभी सांस लेने में कोई परेशानी नहीं आ रही है। उनकी स्थिति सामान्य है वे पिछले एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थे | देहरादून में ही एक निजी लैब में टेस्ट कराने पर उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments