(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- ऋषिकेश- बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नरकोटा के पास भारी मलबा आने के कारण बाधित हो गया । लगभग 50 मी सड़क बोल्डर व मलबा आने से पूर्णतः दब गई एन.एच द्वारा सड़क खोलने का कार्य शुरु कर दिया गया है राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात हेतु खोलने में चार से पॉच घंटे का समय लगने की संभावनाएं ब्यक्त की जा रही है।
कल रात हुई भारी वारिस के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग नरकोटा व सम्राट होटल के बीच चट्टान टूटने व भारी मलबे से पट गया है भारी मात्रा मे बड़े बड़े बोल्डर व मलबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया है लगभग 50 मी सड़क भारी मलबे से दब गई है जिससे यातायात पूर्णतः अवरुद्ध हो गया है। अत्यधिक मलबा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग के देर से खुलने की संभावनाएं है । एन.एच. द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने हेतु मलबा हटाने का कार्य शुरु कर दिया गया है। मौके पर मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है । जाम के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनो ओर वाहनों की लम्बी कतारें लगी है।
Recent Comments