Wednesday, January 22, 2025
HomeTrending Nowऑक्सीजन फ़ॉर दून के सहयोग से कौलागढ़ गढ़ी कैंट के सरकारी स्कूल...

ऑक्सीजन फ़ॉर दून के सहयोग से कौलागढ़ गढ़ी कैंट के सरकारी स्कूल में वितरित की गई खाद्य सामग्री

देहरादून, कोरोना संक्रमण काल अभी चल रहा है, कई गरीब लोग इस दौरान रोजगार न मिलने की वजह से आर्थिक संकट में हैं, ऐसे में रोशनी जन सेवा संस्था उनके जीवन यापन के राहत सामग्री देकर मदद कर रही है, कौलागढ़ गढ़ी कैंट स्थित सरकारी स्कूल में जरूरत मन्द लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई | खाद्य सामग्री का वितरण ऑक्सीजन फ़ॉर दून के सहयोग से रोशनी जन सेवा संस्था के संरक्षक राजीव महर्षि द्वारा किया गया | इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल में तमाम लोगों के कारोबार और रोजगार ठप हो गए |

इसलिए संस्था एक छोटा सा प्रयास निरन्तर जरूरत मन्द लोगों के लिए कर रही हैं, इस अवसर पर उन्होंने सहयोग करने वाली संस्था का आभार प्रकट किया | रोशनी जन सेवा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष गीताराम जायसवाल ने कहा कि रोशनी जन सेवा संस्था द्वारा इस प्रकार की सहायता के हमेशा प्रयास किये जाते है और आने वाले समय में संस्था जरूरत मन्द लोगों की सहायता के लिए अपने प्रयास को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाएगी |

संस्था विगत कई वर्षों से सामाजिक कार्य कर रही हैं, संस्था द्वारा स्वास्थ्य शिविर एवं विकलांग शिविर का आयोजित कर सभी लोगों निशुल्क उपकरण वितिरत किये जाते है के साथ शिक्षा सामग्री आदि आवंटित करने का कार्य समय समय पर किया जाता हैं | संस्था के महासचिव संजय कुमार ने कहा कि संस्था के द्वारा अभी कोरोना काल के दौरान टिहरी गढ़वाल में 60 हजार रुपये की दवाई कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए भिजवाई गयी थी, वही विनोद जोशी ने सराहना करते हुए कहा कि संस्था बहुत ही अच्छा कार्य कर रही, जो कोविड के संकट में जरूरत मन्द लोगों की मदद करने का काम कर रही हैं | इस कार्यक्रम में संस्था के सचिव जसवंत सिंह, सहसचिव संगीता सैनी, महासचिव निम्मी सिंह, अश्वनी कुमार, निशा रानी, रीना जायसवाल आदि उपस्थित रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments