Friday, March 29, 2024
HomeNationalरिलायंस जियो ने जुलाई में जोड़े 65 लाख यूजर्स, कुल कनेक्शन 44...

रिलायंस जियो ने जुलाई में जोड़े 65 लाख यूजर्स, कुल कनेक्शन 44 करोड़ 32 लाख से अधिक

रिलायंस जियो ने अपनी लॉन्चिंग के पांच साल के भीतर 44 करोड़ 32 लाख ग्राहक जोड़ कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। भारतीय दूरसचांर के इतिहास में इससे पहले कोई भी कंपनी 44 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा नहीं छू सकी थी। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया यानी ट्राई द्वारा गुरुुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2021 में रिलायंस जियो ने 65 लाख से अधिक ग्राहक जोड़ कर यह मुकाम हासिल किया।

देश की दिग्गज कंपनी वोडा-आइडिया यानी वीआई को जुलाई माह में एक बार फिर भारी नुकसान हुआ है। जून के मुकाबले जुलाई में 14 लाख 30 हजार ग्राहक वोडा-आइडिया का नेटवर्क छोड़ कर चले गए। करीब 27 करोड़ यूजर्स के साथ वह मार्किट में तीसरे नंबर पर है। यूजर्स के मामले में भारती एयरटेल दूसरे नंबर पर काबिज है। एयरटेल ने जुलाई में 19 लाख 42 हजार के करीब यूजर्स जोड़े हैं। एयरटेल के कुल यूजर्स की तादाद जुलाई में 35 करोड़ 40 लाख के करीब रही।

रिलायंस जियो दिवाली पर नया 4जी स्मार्टफोन- जियोफोन नेक्सट लॉन्च करने जा रही है। जियोफोन नेक्सट की लॉन्चिंग के बाद, कंपनी ग्राहकों की संख्या में भारी इजाफा होने की उम्मीद कंपनी लगाए बैठी है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि जियो का नया 4जी स्मार्टफोन, वोडा-आइडिया और एयरटेल के 2जी ग्राहकों को अपनी तरफ खींच सकता है।

वायरलेस सब्सक्राइबर यानी भारत के मोबाइल कनेक्शन मार्किट में रिलायंस जियो 37.34 फीसदी ग्राहकों के साथ नंबर वन की पोजीशन पर बना हुआ है। भारती एयरटेल 29.83% और वोडाफोन आइडिया 22.91 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर काबिज हैं। 9.64 फीसदी हिस्सेदारी के साथ बीएसएनएल चौथे नंबर पर है।

ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि जुलाई में कुल मोबाइल कनेक्शन में इजाफा हुआ है। जून के मुकाबले जुलाई में करीब 60 लाख नए कनेक्शन जुड़े हैं। रूरल सब्सक्रिप्शन नंबर में भी करीब 22 लाख की बढ़ोतरी देखी गई। जून माह में ग्रामीण भारत में कुल कनेक्शन की संख्या 53 करोड़ 45 लाख से बढ़कर जुलाई में 53 करोड़ 67 लाख के करीब हो गई है। देश में वायरलेस सब्सक्राइबर बेस 118 करोड़ 68 लाख से अधिक हो गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments