Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowसेना के पैरा कमांडो की ट्रेनिग : डाकपत्थर बैराज में पहुँचा 'चिनूक',...

सेना के पैरा कमांडो की ट्रेनिग : डाकपत्थर बैराज में पहुँचा ‘चिनूक’, ग्रामीणों की जुटी भीड़

विकासनगर, भारतीय सेना ने आज दून के डाकपत्थर क्षेत्र में अभ्यास किया, सेना का मल्टीपरपज वर्टिकल लिफ्ट चिनूक हेलीकॉप्टर पहली बार डाकपत्थर पहुंचा। चिनूक हेलीकाप्टर की गर्जना शुरू उसे नजदीक से देखने को क्षेत्रवासियों की डाकपत्थर बैराज पर भीड़ जुट गई। बच्चे हेलीकाप्टर को देखकर खुशी के मारे उछल रहे थे, जबकि बड़े हेलीकाप्टर को कैमरे में कैद करने में जुटे रहे। दरअसल, सेना के पैरा कमांडो डाकपत्थर बैराज में प्रशिक्षण के लिए आए थे, जिन्होंने झील में काफी देर तक हेलीकाप्टर के जरिये अपने अदम्य साहस का प्रदर्शन किया।

 

चिनूक हेलीकाप्टर एक मल्टीपर्पज वर्टिकल लिफ्ट हेलीकॉप्टर है, जिसका उपयोग मुख्य रूप से सैनिक, तोपखाने, उपकरण और ईंधन के परिवहन के लिए किया जाता है। मंगलवार को जब डाकपत्थर क्षेत्र में इस शक्तिशाली हेलीकाप्टर की गर्जना हुई तो आसपास के लोग उसकी तरफ दौड़े। बच्चों को हेलीकाप्टर नजदीक दिखाई दिया तो वे स्वजन को साथ लेकर डाकपत्थर बैराज झील की तरफ दौड़ लिए। यहां का नजारा काफी कौतुहल भरा रहा। चिनूक हेलीकाप्टर के बैराज झील के बिल्कुल ऊपर आने पर से उड़ रहे पानी को देखने का अनुभव अलग ही रहा।

बच्चे हेलीकाप्टर के झोके से उठ रहीं पानी की बौछार और हेलीकाप्टर से झील में कूदते जवानों को देखकर ताली बजाकर उत्साह बढ़ा रहे थे। बच्चों के लिए चिनूक हेलीकाप्टर को देखना किसी कौतुहल से कम नहीं था। सभी के लिए पहली बार डाकपत्थर में आए चिनूक हेलीकाप्टर को नजदीक से देखने का अनुभव अनूठा था। क्षेत्र के लोगों के साथ बच्चों ने जब तक पैरा कमांडो की ट्रेनिग चली, तब तक बैराज किनारे ही डेरा जमाए रखा और इस अदभुत नजारे को कैमरे में भी कैद किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments